डीएनए हिंदी: दिग्गज टेक कंपनी Apple लगभग दो साल बाद अप्रैल में 24 इंच के डिस्प्ले के साथ एक नया ऑल-इन-वन iMac डेस्कटॉप पीसी लॉन्च कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि नए iMac का लुक iMac 2021 की तरह हो सकता है. खास बात यह है कि इस बार एप्पल का यह कंप्यूटर ज्यादा पावरफुल होता है. कंपनी इस बार ज्यादा बेहतरीन फीचर्स के साथ अपने मैकबुक एयर को भी अपग्रेड कर सकती है.
Apple के विश्लेषक और ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के अनुसार कंपनी iMac के निर्माण को लेकर कंपनी जोर शोर से जुटी हुई है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई खास खुलासा नहीं किया है.
हर महीने खर्च करें मात्र 100 रुपये और पूरे साल मुफ्त में करें बातें, साथ में 3GB डेटा और SMS फ्री
क्या हो सकते हैं फीचर्स
नए iMacs के अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह पता चला है कि नवीनतम पीसी में वाई-फाई 6e और बेहतर मेमोरी तकनीक की उम्मीद कर सकते हैं. गुरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में नोट किया कि आईमैक 2023 में पुराने रंग ही दिखेंगें.
क्या हो सकती है कीमत
आईमैक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. भारत में ऑल-इन-वन पीसी की कीमत आमतौर पर एक लाख से अधिक है. 24-इंच डिस्प्ले वाला 2021 iMac वर्तमान में Apple इंडिया की वेबसाइट पर 1,29,900 रुपये में उपलब्ध है. इस वैरिएंट में M1 SoC (8-कोर CPU और 7-कोर GPU), 256GB स्टोरेज और 8GB रैम शामिल है.
अब फेक कॉल के जरिए नहीं लगेगा लाखों का चूना, इस फीचर की मदद से आपको बचाएगा WhatsApp
MacBook Air 2023 भी होगा लॉन्च
इसके अलावा Apple अपना पहला मैकबुक एयर 15-इंच डिस्प्ले और 13-इंच मैकबुक एयर के साथ लॉन्च कर सकता है. वर्तमान में मैकबुक एयर रेंज में 14 इंच तक के डिस्प्ले वाले लैपटॉप शामिल हैं. Apple, Apple MacBook Air 2023 में M3 SoC को जोड़ने पर भी विचार कर सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Apple जल्द लॉन्च करेगा नया iMac और MacBook Air, जानिए क्या होंगे फीचर्स