Air India Free Wi Fi Service: भारत में हवाई जहाज में सफर करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. घरेलू फ्लाइट्स में सफर करते समय लोगों को सबसे ज्यादा शिकायत जिस बात की रहती है, वो है विमान के उड़ान भरते समय इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाने की. इसके चलते बहुत सारे कामकाजी लोग अपना ऑफिस का कामकाज सफर के दौरान नहीं कर पाते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टाटा ग्रुप की एयरलाइंस एअर इंडिया (Air India) ने बुधवार को साल के पहले दिन अपने कस्मटर्स को न्यू ईयर गिफ्ट (New Year Gift) दिया है. एअर इंडिया ने घरेलू फ्लाइट्स में इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी (in-flight Wi-Fi connectivity) देने की शुरुआत की है. इससे अब एअर इंडिया की घरेलू फ्लाइट्स में भी आप सफर करते समय आसानी से इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे. इस सुविधा की शुरुआत के साथ ही घरेलू विमान सेवाओं में वाई-फाई सेवा देने वाली एयर इंड‍िया देश की पहली एयरलाइन बन गई है.

क्या कहा है एअर इंडिया ने
एअर इंडिया प्रबंधन की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि एयरलाइंस की एयरबस ए350 (Airbus A350), बोइंग 787-9 (Boeing 787-9) और चुनिंदा एयरबस ए321नियो (Airbus A321neo) फ्लाइट्स में सवार यात्री अब उड़ान के दौरान इंटरनेट यूज कर पाएंगे. इन विमानों में यात्री सोशल मीडिया चेक कर पाएंगे, इंटरनेट पर दूसरे काम कर पाएंगे, अपने दोस्तों को व्हाट्सएप आदि पर मैसेज कर पाएंगे. यह सारी सुविधाएं विमान के 10,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर उड़ान भरते समय मिलेगी. एयरलाइन ने बताया है कि यह वाई-फाई सर्व‍िस पूरी तरह फ्री मिलेगी यानी बदले में कोई चार्ज नहीं देना होगा. यात्री अपने मोबाइल के साथ ही लैपटॉप, टैबलेट पर भी यह इंटरनेट चला पाएंगे यानी वे एक ही समय में कई डिवाइस में इंटरनेट चला पाएंगे.

ऐसे कनेक्ट होगा एअर इंडिया फ्लाइट में वाई-फाई

  • सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप का वाई-फाई कनेक्शन एनेबल करें.
  • वाई-फाई सेटिंग पर जाकर सर्च ऑप्शन में एअर इंडिया 'वाई-फाई' नेटवर्क स‍िलेक्‍ट करें.
  • नेटवर्क सिलेक्ट करते ही आपका ब्राउजर खुल जाएगा जो आपको एअर इंडिया पोर्टल पर रिडायरेक्ट करेगा.
  • पोर्टल पर रिडायरेक्ट होने के बाद आपसे टिकट का पीएनआर नंबर और आपका अंतिम नाम पूछा जाएगा.
  • ये दोनों जानकारी सबमिट करने के बाद आप उड़ान के दौरान फ्री इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले पाएंगे.

घरेलू विमानों से पहले ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स में चल रहा इंटरनेट
भले ही घरेलू फ्लाइट्स में आपको अब तक इंटरनेट सर्विस नहीं मिल पाती है, लेकिन एअर इंडिया अपने इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर रूट पर पहले से ही यह सर्विस दे रही है. फिलहाल घरेलू फ्लाइट में फ्री वाई-फाई सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है, लेकिन इसके सफल रहने पर एअर इंडिया अपनी सभी तरह की फ्लाइट्स में यह सुविधा शुरू कर देगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
air india free wi fi service updates now you can use free internet in air india domestic flights read all details here
Short Title
Air India लाई नए साल का तोहफा, अब घरेलू विमान में उड़ते समय भी चलेगा इंटरनेट, जा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Date updated
Date published
Home Title

Air India लाई नए साल का तोहफा, अब घरेलू विमान में उड़ते समय भी चलेगा इंटरनेट, जानें कैसे

Word Count
490
Author Type
Author