डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के मार्केट में स्कूटरों के जरिए ओला (OLA Electric) ने गजब की शुरुआत की है. कंपनी का ओला एस 1 और एस 1 प्रो (OLA S1, OLA S1 Pro) लोगों को खूब पसंद आया है. हालांकि कुछ स्कूटरों में दिक्क्तों के चलते कंपनी ने 1,000 से ज्यादा स्कूटरों को वापस मंगवाए हैं लेकिन यह माना जा रहा है कि ईवी स्कूटरों (EV Scooters) के मार्केट में ओला ने एक बेहतरीन और सफल दांव चला है.  टूव्हीलर सेगमेंट में अपनी अच्छी सफलता के बाद अब कंपनी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) से जुड़े एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसको लेकर कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है. 

कब आएगी ओला इलेक्ट्रिक की कार

दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा कि पिछले 6-8 महीने से ओला इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत तक इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि ओला फैक्ट्री पर हुए इवेंट में डेमो कार भी पेश की गई जिसके साथ ऑटोनोमस तकनीक (Autonomous Technology) को भी शोकेस किया गया है. फिलहाल एक गोल्फकार्ट को मॉडिफाइ करके डेमो तैयार किया गया है जिसकी रफ्तार 20 किमी/घंटा है. कार के साथ दो LiDAR कैमरा लगाए गए हैं जो GPS के जरिए काम करते हैं.

 

 

ओला की Mini EV

ओला इलेक्ट्रिक कार इस डिजाइन प्रोटोटाइप में हैचबैक लग रही है. इस देखकर सबसे पहले निसान लीफ ईवी की याद आती है जो दिखने में बहुत कुछ ऐसी ही है. 5 दरवाजों के साथ आने वाली इस कार के केबिन में खूब सारी जगह होगी. आपको बता दें कि मशहूर ईवी निर्माता टेस्ला भी कथित तौर पर छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक पर काम कर रही है जो सबसे सस्ती टेस्ला कार होगी और ये मार्केट में मॉडल 3 की जगह लेगी. 

इन नए फीचर्स से WhatsApp पर मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी, जबरदस्त होगा चैटिंग एक्सपीरियंस 

क्या होंगी इसकी खासियतें 

जानकारी के मुताबिकक ओला इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाइप प्रोडक्शन के बाद कुछ बदलावों के साथ दिखाई देगा. एलईडी लाइट्स के अलावा इस कार के कॉम्पैक्ट साइज केबिन में पेश किए जाने का अनुमान है. कार के साथ टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा कार को स्पोर्टी सीट्स और 360-डिग्री कांच का पैनल मिलने वाला है जो केबिन को काफी जगह वाला दिखाता है. कंपनी कार को स्पोर्टी अलाव व्हील्स देने वाली है. ये व्हील पीले ब्रेक कैलिपर्स के साथ नजर आ सकते हैं. 

UPI Server Down, यूजर्स ने ट्विटर पर लगा दी Apps की क्लास 

आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला भी कथित तौर पर छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक पर काम कर रही है जो सबसे सस्ती टेस्ला कार होगी और ये मार्केट में मॉडल 3 की जगह लेगी. इस ईवी के डिजाइन रेंडर्स इंटरनेट पर कई बार देखे जा चुके हैं और ओला ईवी भी इसी से प्रेरित नजर आ रही है.

बाजार से 1,144 इलेक्ट्रिक स्कूटर वापस लेगी Ola, नितिन गडकरी ने दी थी वार्निंग, समझें वजह

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
After scooter, now OLA will bring electric car CEO told when will be launch mini EV
Short Title
ओला ने स्कूटर मार्केट में बनाई अच्छी पकड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
After scooter, now OLA will bring electric car CEO told when will be launch mini EV
Date updated
Date published