डीएनए हिंदी: भले ही मारुति की कारें सुरक्षा के लिहाज से कमजोर साबित हो रही हों लेकिन भारतीय बाजार पर उसकी पकड़ बरकरार है. इसका अंदाजा मारुति की सेल से लगाया जा सकता है.
कार मार्केट लीडर मारुति सुजुकी ने इस साल नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मॉडल्स की सूची में अपना दबदबा कायम रखा है. कंपनी की वैगनआर कार को पिछले महीने की तुलना में लगभग 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है. नवंबर में ये कार नंबर 1 पर रही.
दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर मारुति की ही स्विफ्ट, ऑल्टो और विटारा ब्रेज़ा मॉडल रहे. कंपनी ने शीर्ष 10 में से आठ स्थानों पर कब्जा जमाया. अन्य दो पर हुंडई की क्रेटा और किआ की सेल्टोस ने कब्जा किया.
लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि और 10,300 इकाइयों के साथ क्रेटा एसयूवी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही. मॉडल अक्टूबर में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शामिल नहीं था.
प्रीमियम हैचबैक बलेनो दूसरे स्थान से खिसक कर छठे स्थान पर आ गई. बलेनो को हाल ही में आयोजित लैटिन एनसीएपी क्रैश परीक्षण में जीरो स्टार मिले थे. इसमें 36 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. मारुति के नेक्सा चैनल के जरिए बेचे जाने वाले इस मॉडल में सबसे ज्यादा गिरावट आई.
नवंबर 2021 में त्योहारी महीना होने के बावजूद बिक्री कम रही. ओईएम, कुछ मॉडलों की अनुपलब्धता और इनपुट लागत में वृद्धि के कारण मॉडल की कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
सातवें नंबर पर मारुति की लोकप्रिय ईको वैन ने 9,571 यूनिट की बिक्री दर्ज की, इसके बाद एर्टिगा एमपीवी ने 8,752 इकाइयों के साथ नौवें नंबर पर रही.
मारुति की डिजायर सेडान ने दसवें स्थान पर कब्जा जमाया. Hyundai की Venue SUV जो पिछले महीने टॉप 10 लिस्ट का हिस्सा थी, नवंबर में बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में जगह बनाने में नाकाम रही.
आखिर क्या है वजह?
सुरक्षा के लिए आयोजित होने वाले क्रैश टेस्ट में खराब परिणाम के बावजूद मारुति की कारों के भारत में सबसे ज्यादा बिकने के कई कारण हैं. मारुति की कारों की प्राइस तुलनात्मक रूप से सस्ती है. दूसरी वजह इसकी कारों की माइलेज है. जिसने मारुति सुजुकी के वाहनों को भारत में पॉपुलर बनाने में मदद की है. सीएनजी में भी मारुति के पास कई विकल्प हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रतिद्वंद्वी कार कंपनियों को मारुति को टक्कर देने के लिए अलग रणनीति अपनानी होगी.
- Log in to post comments