मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने इस साल कई ऐसे फीचर पेश किए जिनसे मैसेजिंग की दुनिया आसान हुई. कई ऐसे भी फीचर्स रहे जिनसे वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को ज्यादा सहजता मिली. ये साल खत्म होने से पहले डालते हैं वॉट्सऐप के ऐसे ही कुछ खास फीचर्स पर एक नजर-
Slide Photos
Image
Caption
वॉट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया 'व्यू वन्स' इसमें आपकी चैट में आईं फोटोज और वीडियोज आपके एक बार देखने के बाद ही डिलीट हो जाती हैं. इससे दो लोगों के बीच की प्राइवेसी को बनाए रखने में काफी मदद मिली. प्राइवेसी को और पुख्ता करने के लिए एक और कदम उठाया गया. अब आप जब फोटोज और वीडियोज 'व्यू वन्स' वाली सेटिंग के साथ भेजते हैं तो ये मैसेज पढ़ने वाले व्यक्ति के एक बार खोलने के बाद ही चैट से हट जाते हैं यानी डिसअपीयर हो जाते हैं.
Image
Caption
वॉट्सऐप ने अब अपने यूजर को ऐसा फीचर दिया है जिससे वो अपनी iOS फोन की चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड फोन में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. पहले किसी भी आईफोन यूजर के लिए अपनी वॉट्सऐप चैट को एंड्रॉयड में ट्रांसफर करना काफी मुश्किल होता था.
Image
Caption
वॉट्सऐप ने ऐसा फीचर भी पेश किया जिसकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को किसी सेकेंडरी डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपके स्मार्टफोन का ऑनलाइन होना जरूरी नहीं है. इससे पहले यूजर्स को स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट रखना होता था. इसके बाद ही वो किसी सेकेंडरी डिवाइस पर वॉट्सऐप ऑन रख पाते थे.
Image
Caption
वॉट्सऐप ने इस साल पेमेंट प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया. इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किया गया. UPI पर वॉट्सऐप के जरिए किया जाने वाला ये पेमेंट फीचर भारत का पहला रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. इसके जरिए 227 बैंकों से जुड़ा लेन-देन किया जा सकता है.
Image
Caption
एक खास फीचर ग्रुप कॉल से जुड़ा हुआ भी है. इसमें आप ग्रुप कॉल शुरू होने के बाद भी उसे ज्वॉइन कर सकते हैं और जब चाहें छोड़ सकते हैं. अगर कभी आपकी कोई ग्रुप कॉल मिस हो जाती है तो आप इसे बीच कॉल भी ज्वॉइन कर सकते हैं. बीच में कोई काम आने पर कॉल छोड़कर दोबारा भी ज्वॉइन कर सकते हैं.
Image
Caption
अब आप वॉट्सऐप डेस्कटॉप के जरिए भी फ्री वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके लिए आपके डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप इंस्टॉल होना जरूरी है. डेस्कटॉप कॉलिंग Windows 10 64-bit version 1903 औऱ macOS 10.13 या इनके नए वर्जन पर उपलब्ध है.