Smartwatch का चलने तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते आए दिन अलग-अलग स्मार्टवॉचेज की लॉन्चिंग हो रही है.इनमें हर बार कुछ नए फीचर्स दिए जाते हैं. ऐसे में Fire Boltt ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसे फायर बोल्ट निंजा 3 (Fire-Boltt Ninja 3) कहा जाता है. स्मार्टवॉच में कई जबरदस्त फीचर्स हैं जो कि यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी कुछ दिलचस्प कार्यक्षमताएं हैं. Smartwatch की कीमत काफी कम है लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. Fire-Boltt Ninja 3 में 1.69-इंच का डिस्प्ले, 60 स्पोर्ट्स मोड्स और दमदार बैटरी है.
Image
Caption
फायर-बोल्ट ने Fire-Boltt Ninja 3 स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये रखी है. यह 18 मई से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और यह पांच रंग विकल्पों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जैसे कि ब्लैक, सिल्वर, डार्क ग्रीन, नेवी ब्लू और रोज गोल्ड.
Image
Caption
Fire-Boltt Ninja 3 में 240 x 280p रिजॉल्यूशन वाला 1.69 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले है. UI को आसानी से नेविगेट करने के लिए स्मार्टवॉच में साइड में क्राउन बटन है. यह कई स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे कि वास्तविक समय में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड-ऑक्सीजन के स्तर और नींद की निगरानी के लिए एक SpO2 सेंसर दिया है.
Image
Caption
खास बात यह है कि इसमें अलग-अलग तरह के मोड भी है. स्मार्टवॉच में बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेनिस, रनिंग, वॉकिंग आदि सहित 60 स्पोर्ट्स मोड हैं जो यूजर्स को एक जबरदस्त एक्सपीरियंस देंगे.
Image
Caption
स्मार्टवॉच में फ्लैपी बर्ड क्लोन और 2048 जैसे मनोरंजन के लिए इनबिल्ट गेम्स भी हैं जिन्हें आसानी से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट किए बिना खेला जा सकता है. यह आपकी स्मार्टवॉच को ताजा बनाए रखने के लिए कई क्लाउड-आधारित वॉच फ़ेस के साथ आता है.
Image
Caption
फायर-बोल्ट का दावा है कि निंजा 3 एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकता है और इसमें IP68 वाटरप्रूफ सर्टिफिकेशन है. स्मार्टवॉच कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, मीडिया प्लेबैक कंट्रोल आदि जैसी सभी विशिष्ट सुविधाओं के साथ आती है.