हमारी जेब में कभी कॉलिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला फोनआज के दौर में स्मार्टफोन (Smartphone) बन चुका है. शॉपिंग से लेकर गेमिंग तक इस स्मार्टफोन में ही सिमट गई है. ऐसे में फोन की बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है. ऐसे में अपने स्मार्टफोन की बैटरी को बचाने और उसकी लाइफ को बढ़ाने के लिए आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे.
Slide Photos
Image
Caption
हमारे स्मार्टफोन में कई ऐसी ऐप्लिकेशन होती हैं जो कि बैकग्राउंड में भी काम करती रहती है जिससे फोन का प्रयोग करने पर प्रोसेसर बैटरी से ज्यादा पावर लेता है और इससे बैटरी पर दबाव पड़ता है. इसलिए आवश्यक है कि आप अपने फोन के बैकग्राउंड ऐप्स बंद ही रखें.
Image
Caption
हम अकसर यह देखते हैं कि लोगों का फोन 0 फीसदी पर आ जाता है तब वे फोन को चार्ज करते हैं. इतना ही नहीं लोग 100 फीसदी चार्जिंग के बावजूद फोन को केबल से अटैच रखते हैं. ऐसे में बैटरी का संतुलन बिगड़ जाता है और बैटरी लाइफ भी कम हो जाती है. इसलिए आवश्यक है कि आप अपने फोन को 25 से 30 फीसदी तक आने पर चार्जिंग के लिए लगा दें एवं 85 से 90 फीसदी होने पर तुरंत चार्जिंग केबल हटा दें.
Image
Caption
स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बैटरी उसकी डिस्प्ले लेती है. इसलिए आवश्यक है कि हम अपने फोन पर ब्राइटनेस का विशेष ध्यान रखें. साथ ही ऑटो ब्राइटनेस को भी ऑफ रखे क्योंकि उसके ऑन होने से सेंसर हमेशा ऑन रहता है जो कि फिजूल की बैटरी कनज्यूम करता है. ऐसे में आवश्यक है कि लाइट के हिसाब सें आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को मैनुअली कंट्रोल करें जिसमें कोई बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है.
Image
Caption
आज के दौर में अधिकतर स्मार्टफोन एमोलैड डिस्प्ले के साथ आते हैं जिसके एक-एक पिक्सल से विशेष रोशनी निकलती है. ऐसे में जहां पर काला रंग दिखाना होता है वो पिक्सल बंद हो जाता है. ऐसे में आवश्यक है कि आप अपने स्मार्टफोन में डार्क मोड के साथ ही डार्क वॉलपेपर और डार्क थीम्स का ही प्रयोग करें क्योंकि इससे स्क्रीन के 90 फीसदी पिक्सल्स बंद ही रहते हैं और बैटरी में बड़ी बजत हो जाती है.
Image
Caption
वहीं स्मार्टफोन में आने वाला फीचर ऑलवेस ऑन डिस्प्ले देखने में काफी कूल लगता है लेकिन इससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर विशेष दबाव पड़ता है क्योंकि फोन बंद होने के बावजूद पूरी तरह से काम करता रहता है ऐसी स्थिति में बैटरी कमजोर हो जाताी है. इसके अलावा फोन में लाइव वॉलपेपर्स का प्रयोग ना करना भी एक बैटरी फ्रेंडली प्रेक्टिस माना जाता है. वहीं आपको अपने स्मार्टफोन के ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस संबंधी फीचर्स को प्रयोग करने के बाद बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे बैटरी पर विशेष दबाव पडता है.