डीएनए हिंदी: आज के दौर में बजट स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से खत्म हो रही है क्योंकि अब 10 हजार से नीचे लॉन्च हुए फोन्स की संख्या काफी कम हो गई है. वहीं 20,000 की रेंज में आपको प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज पावरफुल स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन से स्मार्टफोन्स हैं जो कि 20,000 से कम कीमत (Smartphones Under 20,000) में एक बेहतरीन डील हो सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Realme 9 Pro को 16 फरवरी, 2022 को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. हैंडसेट में 6.6 इंच का डिस्प्ले है. यह मिडनाइट ब्लैक, सनराइज ब्लू और ऑरोरा ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. रियलमी 9 प्रो 5जी 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी कैमरा के साथ आता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Image
Caption
Redmi Note 11 Pro Plus को 9 मार्च, 2022 को लॉन्च किया गया था, और यह 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है. यह स्टील्थ ब्लैक, फैंटम व्हाइट और मिराज ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Redmi Note 11 Pro Plus 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 108 MP + 8 MP + 2 MP सेंसर हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.
Image
Caption
iQoo Z6 5G को भारत में 16 मार्च, 2022 को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसमें 6.58 इंच का डिस्प्ले है और यह डायनेमो ब्लैक और क्रोमैटिक ब्लू रंग के ऑप्शन में उपलब्ध है. iQoo Z6 5G के रियर में सिंगल कैमरा सेटअप है जिसमें पोर्ट्रेट, लैंडस्केप और बहुत कुछ कैप्चर करने के लिए 50 MP + 2 MP + 2 MP सेंसर हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Image
Caption
Samsung Galaxy M33 5G, सैमसंग का नया मोबाइल है जिसे 8 अप्रैल, 2022 को भारत में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर डीप ओशन ब्लू और मिस्टिक ग्रीन कलर में उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में 6.6 इंच का डिस्प्ले है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50 एमपी + 5 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी कैमरे हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.
Image
Caption
वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट 5जी वनप्लस हाउट का नया मोबाइल है जिसे 28 अप्रैल, 2022 को भारत में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड कलर जैसे कलर ऑप्शन में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में है. वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट में 6.59 इंच का डिस्प्ले है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP + 2MP + 2MP कैमरे हैं. रियर कैमरा फीचर्स में डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस शामिल हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Short Title
20 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, चेक करें इनकी कीमत