डीएनए हिंदी: भारत रियलमी पैड एक्स (Realme Pad X) की लॉन्चिंग डेट आखिरकार सामने आ गई है और कंफर्म हुआ कि भारत में टैब 26 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. 5जी टैबलेट रियलमी पैड X एक प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट का टैब होगा. इसे 26 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक रियलमी पैड X एक अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन का होगा, जो कि स्नैपड्रैगन के 6nm 5G प्रोसेसर से लैस होगा.
Slide Photos
Image
Caption
रियलमी के इस टैबलेट को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स के बारे में कई बातें सामने आ चुकी हैं.रियलमी के आने वाले इस नए टैबलेट में 10.95 इंच की WUXGA+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 84.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.
Image
Caption
रियलमी के इस टैबलेट को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स के बारे में कई बातें सामने आ चुकी हैं.रियलमी के आने वाले इस नए टैबलेट में 10.95 इंच की WUXGA+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 84.6% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.
Image
Caption
Realme Pad X वेरिएंट में 6 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी जाती है. इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Image
Caption
कैमरे के तौर पर इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इस टैब में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा, जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस टैबलेट को फिजिकल कीबोर्ड और रियलमी मैग्नेटिक स्टाइलस के साथ भी चलाया जा सकता है.
Image
Caption
खास बात ये है कि Realme Pad X में पावर के लिए 8,340mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टैब में Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, डॉल्बी एटमॉस और USB Type-C पोर्ट मिलेंगे.