डीएनए हिंदी: ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नवंबर की सेल के आंकड़े जारी कर दिए हैं. मारुति की सेल भले ही पिछले साल नवंबर के महीने से कम रही हो लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले व्हीकल मारुति के ही हैं.
नवंबर में भारत में बेची गई शीर्ष 10 कारों में से 7 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इस सूची में ह्यूंडई, टाटा और किया का एक-एक मॉडल शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
पिछले कुछ महीनों में वैगनआर भारत में बिकने वाली शीर्ष पांच कारों में शामिल रही है. नवंबर में भी इस कार ने अपना जलवा दिखाया और 16,853 यूनिट बेचकर टॉप पर कब्जा जमा लिया. पिछले साल की इसी अवधि में इस कार की 16,256 यूनिट बेची गई थीं.
Image
Caption
ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद मारुति की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट सबसे ज्यादा खरीदी गई कार में नंबर 2 पर रही है. मारुति ने नवंबर में 14,568 स्विफ्ट बेचीं. इस साल अक्टूबर में 9,180 यूनिट बेची गई थी. हालांकि, पिछले साल नवंबर के मुकाबले स्विफ्ट की बिक्री 18,498 यूनिट से कम हुई है.
Image
Caption
मारुति दावा करती रही है कि ज्यादातर फैमिलीज की पहली कार ऑल्टो होती है. मारुति की इस सस्ती कार पर लोगों का रुझान बरकरार रहा. नवंबर में बेची गई 13,812 इकाइयों के साथ, ऑल्टो की बिक्री वास्तव में इस साल अक्टूबर में बेची गई 17,389 इकाइयों से कम हुई है. फिर भी ये टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रही. यह नवंबर 2020 में मारुति द्वारा बेची गई 15.321 इकाइयों से कम है.
Image
Caption
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा ने नवंबर में टॉप 10 में वापसी की. मारुति ने पिछले महीने 10,760 ब्रेजा बेचीं. पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 7.838 ब्रेजा बेची गई थीं. कंपनी आने वाले दिनों में ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.
Image
Caption
हुंडई क्रेटा ने पिछले महीने भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों में वापसी की है. मौजूदा चिप संकट और प्रोडक्शन में आई समस्या के बावजूद हुंडई नवंबर में क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी की 10,300 इकाइयां बेचने में सफल रही. पिछले साल नवंबर में क्रेटा की 12,017 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसके साथ ही मारुति बलेनो, टाटा नेक्सॉन, ईको, अर्टिगा और किया सेल्टोस टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहीं.