WhatsApp इस वक्त दुनिया की लगभग सबसे पापुलर इंसटेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन है. इसके जरिए कोई कहीं भी किसी से भी आसनी से बात कर सकता हैं. इसकी खासियत यह है कि यह सबसे पुराना होने के कारण यह सबसे विश्वसनीय है. ऐसे में इसमें अब पेमेंट के ऑप्शन भी आ गए हैं लेकिन कई बार वाट्सऐप के जरिए वॉइस या वीडियो कॉल में अधिक डाटा जाता है अब ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स देने वाले हैं जो कि आपके लिए मददगार हो सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
भले ही आज के दौर में डाटा बेहद सस्ता हो गया है लेकिन कई बार मुश्किल परिस्थितियों में जब वाट्सऐप कॉलिग में ज्यादा वीडियो कंज्यूम होता है तो लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है. ऐसे में आप कुछ आसान तरीके से अपना डाटा सेव कर सकते हैं.
Image
Caption
अपना डाटा बचाने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपेन करें. इसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर पर दी गई तीन डॉट पर टैप करें और फिर Settings में जाएं. इसकी वजह यह है किल डाटा का सारा खेल चंद सेटिंग्स में ही छिपा होता है.
Image
Caption
इसके बाद Storage and Data ऑप्शन पर जाएं और फिर इसके बाद यहां पर कॉल ऑप्शन के लिए Less Data के ऑप्शन को ऑन कर दें. इसे ऑन करते ही आपके मोबाइल डाटा की बचत शुरू हो जाएगी.
Image
Caption
इसके अलावा यदि आप आईओएस के यूजर्स हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपना वाट्सऐप खोलें और फिर नीचे दिए गए Status, Calls, Camera, Chats ऑप्शन के साथ दिए गए Settings के ऑप्शन पर टैप करें.
Image
Caption
सेटिंग्स के ऑप्शन में टैप करने के बाद यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें Starred मैसेज, अकाउंट, लिंक्ड डिवाइस जैसा ऑप्शन होगा. इसमें से आपको Storage and Data का विकल्प भी दिखाई देगा. अब आप इसपर टैप कर दें. यहां तीसरे नंबर पर आप आपको ‘Use Less Data for Calls’ ऑप्शन मिलेगा. इसे ON कर दें. ऐसे करने से आपका डाटा आसानी से रिजर्व रहने लगेगा.