होली रंग और पानी का खूबसूरत त्योहार है. इसमें खूब मौज-मस्ती और नाच-गाना तो बनता ही है. इस मौज-मस्ती में अगर आपका फोन या कोई गैजेट खराब हो जाए तो यह रंग में भंग पड़ने जैसा होगा. होली खेलने से पहले ही इन कुछ टिप्स को फॉलो करें और टेंशन फ्री होकर त्योहार का आनंद लें.
Slide Photos
Image
Caption
होली खेलने के दौरान अच्छा होगा कि आप साथ में सिर्फ जरूरी गैजेट्स और फोन ही रखें. जहां तक संभव हो फोन या दूसरे गैजेट्स को हाथ में लेकर चलने या बाहर रखने के बजाय किसी बैग या पैकेट में ही रखें. त्योहार के दौरान ऐसे पल आते हैं जब हमारा ध्यान न रहे और कोई नुकसान हो जाए. बेहतर होगा कि हम पहले ही सतर्कता बरतें.
Image
Caption
होली खेलते वक्त अपने गैजेट्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच वगैरह को एयरटाइट जिपलॉक या फिर वॉटरप्रूफ पाउच में डाल दें. साथ ही टेम्पर लगवाना न भूलें क्योंकि टेम्पर एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच की तरह होता है. गीले हाथों से फोन या गैजेट्स न छुएं. रेन डांस या पानी वाली जगहों से जितना हो सके फोन और गैजेट्स को दूर ही रखें.
Image
Caption
आप अपने ईयरफोन्स या हैंड्सफ्री को खराब होने या रंग के दाग लगने से बचाने के लिए ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर भी लगा सकते हैं. इससे आप होली के बाद आसानी से कलर को वाइप कर सकेंगे.
Image
Caption
अगर आप फोन या गैजेट्स की एक्स्ट्रा सुरक्षा चाहते हैं तो भी आपके लिए एक विकल्प है. फोन या फिर अन्य किसी गैजेट जिसके पोर्ट्स ओपन हैं जैसे कि स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट आदि को डक्ट टैप से कवर कर सकते हैं. फोन के स्पीकर पर डक्ट टैप लगाते वक्त फोन को साइलेंट पर करना न भूलें.
Image
Caption
स्मार्टफोन और गैजेट्स की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप रंग और पानी वाले हाथों से उन्हें न छुएं. अगर जरूरी है तो दस्ताने पहनकर छुएं या फिर हाथों को साफ करने के बाद ही छुएं. अगर फोन या किसी गैजेट में पानी चला गया है तो तुरंत चार्जिंग पर न लगाएं.