Google AI: वर्तमान समय में एआई जेनरेटेड फोटो का चलन काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है. ये तस्वीरे प्रॉम्प्ट के जरिए बनाई जाती है.जो अक्सर असली लगती है. इसी से छुटकारा पाने के लिए गूगल ने अपना एक नया टूल लान्च किया है, जिससे एआई जनरेटेड इमेज और डीलफेक के मामलों में कमी आ सकती है.
Slide Photos
Image
Caption
देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी फोटोज और डीपफेक के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. इससे निपटने के लिए गूगल ने एक टूल को लॉन्च किया है, जिसका नाम कंटेंट क्रेडेंशियल्स है. ये टेक्नोलॉजी स्टेंडर्ड के पहले से अधिक सुरक्षित वर्जन है.
Image
Caption
इस नई टेक्नोलॉजी को पहल से ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है. यह किसी भी तरह की टेंपरिंग के लिए अधिक इफेक्टिव है. ये टूल गूगल के माध्यम से एआई इमेज को लेबल करने के लिए किया जाएगा.
Image
Caption
Google के मुताबक, Google Images, Lens और Circle to Search पर दिखने वाली इमेज के कंटेंट क्रेडेंशियल में यूजर्स को सभी तरह की जानकारी मिल जाती है. इसका मतलब ये है कि यूजर्स किसी पर फोटो पर जाकर About this image सेक्शन में जाकर ये आसानी से देख पाएंगे कि इसेज को किसी भी तरह के एआई टूल की सहायता से बनाया गया है. या इसे किसी तरह से एडिट किया गया है.
Image
Caption
इसके साथ ही गूगल अपने एडवरटाइजिंग सिस्टम को C2PA मेटाडेटा के साथ कनेक्ट करने की योजना बना रहा है. बता दें कि ये डेटा आगे चलकर कंपनी के बारे में जानकारी देगा. इसके अलावा गूगल यूट्यूब पर भी अपने यूजर्स को C2PA जानकारी देने के लिए काम कर रही है.
Image
Caption
इसकी मदद से यूजर्स को जानकारी मिल सकेगी. उन्हें यह आसानी से पता च पाएगा की वीडियो कैमरे से शूट किया गया है या डिजिटली तैयार किया गया है. इस नए टूल की मदद से यूजर्स को अब काफी आसानी होने वाली है.