बाइक लवर्स को high-performing मोटरसाइकिल काफी प्रभावित करती है. कई तरह के लोगों को हैवी इंजन और स्पोर्ट बाइक भी काफी पंसद आती है. आज हम आपको कुछ ऐसी सुपरबाइक्स के बारें में बताने जा रहे है जो कि 10 लाख से भी कम कीमत में आती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
होंडा की आने वाली मोडरसाइकिल होंडा CBR650F–87HP काफी डिमांडिंग हैं. इसकी कीमत 7.3 लाख रुपये है. इस बाइक का मजा हाई वे और रेस ट्रैक पर दौड़ाने में आएगा. ये बाइक कई सुपरबाइक्स को टक्कर देने वाली है.
Image
Caption
यामाहा भी भारत में अपनी सबसे बड़ी बाइक Yamaha R7 लांच करने जा रही है. ये बाइक 2025 के मध्य में लांच होने की संभावना हैं.
बाइक में 689cc, ट्विन-सिलिंडर, CP2 इंजन लगा है. इस गाड़ी में एबीएस सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है.
Image
Caption
8 लाख 85 हजार रुपये एक्स-शोरूम की कीमत वाली ये बाइक एक एडवेंचर बाइक है. इसमें 650 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 69 हॉर्स पावर और 62 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इस गाड़ी को लेकर लोग पहाड़ों की सैर करते हैं.
Image
Caption
स्पोर्ट्स बाइक की कैटेग्री में आने वाली इस बाइक की शुरूआती कीमत 8 लाख 95 हजार रुपये हैं. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 17.2 लीटर की है. इसमें 660 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो 79 हॉर्स पावर और 64 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है. ये एबीएस सिस्टम के साथ आती है.
Image
Caption
ये गाड़ी हाईवे पर एकदम चीते की तरह दौड़ती है ऐसा इसिलए क्योंकि इसमें आगे से आने वाली हवा से बचाव होता है. यह टूर पर जाने के लिए एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है. इसकी कीमत 5.62 लाख रुपये हैं.
Image
Caption
इस लेख में बताई गई सुपरबाइक्स की ये सभी कीमते अलग-अलग शहरों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं. ये सभी कीमतें दिल्ली के अनुसार दर्शाई गई हैं.
Short Title
होंडा CBR650R से लेकर यामाहा R7 तक, इन सुपरबाइक में है कार जितनी ताकत