अमेरिका के बोस्टन शहर के कुछ वैज्ञानिकों ने एक यूनीक AI Tool बनाया है. FaceAge नाम का ये AI Tool केवल एक फोटो की मदद से बता सकता है कि फोटो में दिख रहे शख्स की सेहत कैसी है. डॉक्टरों की मदद के लिए बनाया गया ये टूल बताएगा कि किसी इलाज का उस शख्स पर असर होगा या नहीं. (सांकेतिक फोटो- Pixabay)
Image
Caption
Lancet Digital Health में इस AI Tool पर एक पेपर पब्लिश किया गया है. फिलहाल इस AI Tool की टेस्टिंग होनी बाकी है. शुरुआत में इसे 50 मरीज़ों पर टेस्ट किया जाएगा. टेस्टिंग सफल होने पर इस टूल को अस्पतालों में डॉक्टरों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. (सांकेतिक फोटो- Pixabay)
Image
Caption
FaceAge एक सेल्फी की मदद से मरीज़ की बायोलॉजिकल उम्र बता सकता है. मरीज़ के शरीर की उम्र बता सकता है. आपने सुना होगा कि फलाने व्यक्ति पर तो उम्र का असर ही नहीं दिखता, एकदम यंग दिखता है. या फिर अलाने के चेहरे पर तो अभी से बुढ़ापा दिखने लगा है. (सांकेतिक फोटो- Pixabay)
Image
Caption
दरअसल एक होती है क्रोनोलॉजिकल उम्र माने वो उम्र जो हम अपनी DOB से कैल्कुलेट कर सकते हैं. 1990 में पैदा हुआ शख्स अभी 35 साल का होगा या 2000 में पैदा हुआ शख्स अभी 25 साल का होगा. दूसरी होती है बायोलॉजिकल उम्र. माने शरीर की एजिंग कितनी तेज़ी से हो रही है. (सांकेतिक फोटो- Pixabay)
Image
Caption
ये ऐप शरीर की बायोलॉजिकल उम्र का पता लगाएगा. आमतौर पर खराब दिनचर्या और खानपान के चलते शरीर की एजिंग असल उम्र से ज्यादा तेज़ी से होती है.माना जा रहा है कि इस ऐप की मदद से डॉक्टरों को बायोलॉजिकल उम्र के हिसाब से इलाज देने में मदद मिलेगी.इस टूल को बनाने वाले रिसर्चर्स का मानना है कि इस टूल का मकसद डॉक्टर के विजुअल असेसमेंट को बेहतर करना है. (सांकेतिक फोटो- Pixabay)
Image
Caption
FaceAge से कैंसर के करीब 6200 मरीजों की फोटो टेस्ट की गई. ये फोटोज़ रेडियो थेरेपी से पहले की थी. इस टेस्ट में सामने आया कि ज्यादातर मरीजों की बायोलॉजिकल उम्र उनकी असल उम्र से पांच साल ज्यादा थी. रिसर्चर्स का कहना है कि इस टूल का इस्तेमाल करके डॉक्टर्स अपने मरीजों के लिए ज्यादा इफेक्टिव ट्रीटमेंट प्लान बना सकते हैं. (सांकेतिक फोटो- Pixabay)
Short Title
फोटो देखकर सेहत का हाल बता देगा ये AI Tool, जानिए क्या बला है FaceAge