शाओमी के सबब्रांड पोको जल्द ही अपनी सी-सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लाने वाली है. ब्रांड ने ट्विटर पर पोको C40 की लॉन्च डेट की घोषणा करते हुए बताया कि इसे ग्लोबल मार्केट में 16 जून को लॉन्च किया जाएगा. Poco C40 कुछ समय से चर्चा में है.
Slide Photos
Image
Caption
गौरतलब है कि ब्रांड ने हाल ही में एक कम्युनिटी फोरम पोस्ट में डिवाइस के उपनाम की पुष्टि की थी. अपकमिंग पोको C40 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा और संभवतः वैश्विक बाजारों के लिए पोको का अब तक का सबसे सस्ता डिवाइस होगा.
Image
Caption
लॉन्च से पहले पोको ने अपने अपकमिंग सी-सीरीज़ हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा करना भी शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया टीजर के माध्यम से ब्रांड ने पुष्टि की है कि अपकमिंग पोको C40 6000mAh की बैटरी से लैस होगा.
Image
Caption
पोको ने अपकमिंग हैंडसेट के बैक पैनल डिजाइन का भी खुलासा किया है और एक टीजर के अनुसार, हैंडसेट एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की पेशकश करेगा. पोको अपनी सिग्नेचर डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ जारी रहेगा. डिवाइस में कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक बड़ा रैंक्टेंगुलर बंप होगा, जिसमें बड़े फॉन्ट में पोको ब्रांडिंग भी होगी. पोको ने अपकमिंग पोको C40 के लिए पोको येलो कलर वेरिएंट की भी पुष्टि की है.
Image
Caption
मॉडल नंबर 220333QPG के साथ Poco C40 को पहले NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था. पोको C40 का मॉडल नंबर Redmi 10C के समान है, जिसे भारत में Redmi 10 के रूप में जाना जाता है. आपको बता दें कि, Redmi 10C ग्लोबल वेरिएंट मॉडल नंबर 220333QAG है.
Image
Caption
मॉडल नंबर में समानता के आधार पर अपकमिंग पोको C40 हुड के तहत कुछ बदलावों के साथ Redmi 10C का रीब्रांडेड हो सकता है. बता दें कि, Redmi 10C में 6.7-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें 400nits ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच है. हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है.
Image
Caption
Redmi 10C एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है. हालांकि, पोको C40 को JR510 चिप के लिए अपने Redmi समकक्ष से स्नैपड्रैगन चिपसेट को हटाने के लिए कहा जा रहा है.