दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन वॉट्सऐप (WhatsApp) के फीचर्स में लगातार इजाफा किया जा रहा है. इसके चलते वॉट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) का एक्सपीरियंस पहले से कई गुना बेहतर हो गया है. ऐसे में अगर यह कहा जाए कि वॉट्सऐप अपने पुराने स्वरूप से पूरी तरह बदल चुका है तो शायद यह बात गलत नहीं होगी. ऐप के लिए एक नया अपडेट भी जारी किया गया है जिसके साथ आपको एक बार फिर कुछ तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते हैं कि इस बार कंपनी के अपडेट में क्या खास बात है.
Slide Photos
Image
Caption
नए अपडेट में वॉट्सऐप ने वॉइस मेसेजिंग के लिए कई नए फीचर्स शुरू किए हैं. इन नए फीचर्स से यूजर्स के वॉइस नोट्स भेजने और रिसीव करने का एक्सपीरियंस पहले से काफी बेहतर हो जाएगा. वॉट्सऐप ने वॉइस मैसेज के लिए 6 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. इन फीचर्स में आउट ऑफ चैट प्लेबैक, पॉज एंड रिज्यूम रिकॉर्डिंग, वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन, ड्राफ्ट प्रीव्यू, रिमेंबर प्लेबैक और फास्ट प्लेबैक मैसेज शामिल हैं.
Image
Caption
दरअसल कंपनी ने बताया है कि एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS यूजर्स भी वॉयस मेसेज को पॉज और रिज्यूम कर पाएंगे. इसके साथ ही वॉयस रिकॉर्डिंग को भेजने से पहले उसे ड्रॉफ्ट किया जा सकेगा और चैट के बाहर भी प्ले किया जा सकता है. यूजर्स वॉयस मेसेज को रेगुलर स्पीड से 1.5 या 2 गुना तेज चला सकेंगे.
Image
Caption
वॉट्सऐप के रिमेंबर प्लेबैक और फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्ड मैसेज फीचर में आप वॉइस मैसेज सुनने के दौरान उसे बीच में ही रोक सकते हैं और फिर बाद में उसी जगह से सुनना शुरू भी कर सकते हैं. रिकॉर्डिंग के लिए दोबारा तैयार होने पर मैसेज को वहीं से आगे रिकॉर्ड किया जा सकेगा.
Image
Caption
इसके अलावा नए अपडेट के साथ ही फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्डेड मैसेज फीचर में यूजर्स को 1.5 और 2 गुना स्पीड पर वॉइस मेसेज प्ले करने की सुविधा मिलेगी. रेगुलर के साथ ही फॉरवर्ड मेसेज को भी तेजी से सुना जा सकेगा.
Image
Caption
पहले आप यदि किसी मैसेज को पहले सुनते थे और चैट से बाहर आ जाते थे तो मैसेज बंद हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वॉट्सऐप आउट-ऑफ-चैट प्लेबैक फीचर की मदद से यूजर वॉइस मैसेज के चैट के बाहर भी सुन सकेंगे. आप वॉइस मैसेज सुनते हुए फोन में अन्य काम भी कर सकते हैं.