कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर में कारों की खरीद में गिरावट दर्ज की गई है. भारत में Audi Q7 का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. जनवरी में इसका लॉन्च हो सकता है. जानें इस लग्जरी कार की खासियत, कीमत और सब कुछ.
Slide Photos
Image
Caption
माना जा रहा है कि नई Audi Q7 अपने फैन बेस को बरकरार रखने में कामयाब होगी. इस साल 10 जनवरी तक यह कार लॉन्च हो सकती है. इस SUV कार की कीमत 80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.
Image
Caption
2022 Audi Q7 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े कॉस्मेटिक बदलाव किए जा रहे हैं. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए हैं. इसमें 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन हो सकता है जो 340 PS का पावर और 500 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा.
Image
Caption
लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह एसयूवी काफी लग्जरी फील देने वाला है. इसमें एक बड़ा ऑक्टागॉनल ग्रिल, इंटिग्रेटेड LED डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, पूरी बॉडी में बड़े प्लास्टिक क्लैडिंग, एलईडी टेल-लाइट और क्रोम ट्रीमटमेंट है.
Image
Caption
भारत में नई Q7 का मुकाबला Mercedes-Benz GLE, BMW X5 (बीएमडब्ल्यू X5) और Volvo XC90 जैसी कारों से होगा. पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस 7-सीटर एसयूवी की लंबाई 5,063 mm, चौड़ाई 1,970 mm, ऊंचाई 1,741 mm है और इसका व्हीलबेस 2,995 mm होगा.