Apple iPhone 14 को एप्पल आईफोन 14 सीरीज़ लॉन्चिंग से कुछ ही दिन दूर है और इसे लेकर लगातार अफवाहें और फीचर लीक होने की रिपोर्ट आ रही हैं. वैसे तो माना जा रहा है कि आईफोन 14 सीरीज़ कंपनी की काफी प्रीमियम सीरीज़ होगी लेकिन आईफोन में जिस फीचर का हमेशा यूज़र्स इंतजार करते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अभी तक Apple आईफोन में नहीं देखा गया है लेकिन अब ऐसा मालूम हुआ है कि नए फोन एप्पल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ ये बदलने वाला है और इस बार यूजर्स को कई बड़े फीचर्स मिल सकते हैं.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 14 सीरीज़ में आखिरकार Always-on Display का फीचर मिलने वाला है. हालांकि बताया गया है कि ये फीचर सिर्फ आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ही दिया जाएगा.
Image
Caption
जानकारी के मुताबिक एलटीपीओ डिस्प्ले तकनीक के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए आईफोन 14 सीरीज में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर होगा खास बात यह है कि इस फीचर का लाभ पहले ही एंड्रॉयड यूजर्स उठा रहे हैं.
Image
Caption
इसके अलावा Apple iPhone 14 डिज़ाइन भी देखने को मिलसकता है. वीडियो में iPhone 14 मॉडल के सामने का डिज़ाइन भी पिछले रेंडर की पुष्टि करता है जिसमें सामने की तरफ एक होल-पंच कटआउट के साथ एक गोली के आकार के कटआउट के साथ iPhone 14 प्रो मॉडल दिखा रहा है.
Image
Caption
iPhone 14 सीरीज़ के फीचर्स अभी भी सामने नहीं आए हैं. वहीं मालूम हुआ है कि ‘प्रो’ मॉडल में एक नई A16 बायोनिक चिप होने की उम्मीद है जो 4nm प्रोसेस का इस्तेमाल करती है. हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि वैनिला मॉडल नई A16 चिप का इस्तेमाल करेंगे या नहीं या तो इसमें A15 बायोनिक मोबाइल प्लेटफॉर्म के अपग्रेडेड वर्जन के साथ आएगा.
Image
Caption
आपको बता दें कि Apple 6 जून को अपने WWDC कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जहां दर्शकों को iOS 16 में आने वाले नए बदलावों के बारे में पता चलेगा, और साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में किसी तरह का हार्डवेयर भी पेश किया जा सकता है.