भारतीय स्मार्टफोन मार्केट बजट स्मार्टफोन के लिहाज से सबसे बड़ा है. यहां मुख्य तौर पर 10 से लेकर 15 हजार के फोन सबसे ज्यादा बिकते हैं. अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और अगर आपका बजट 15,000 रुपये तक है तो यह खबर आपके काम की है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर ऐसे कुछ मोबाइल मौजूद हैं जिनकी कीमत करीब 15,000 रुपये तक है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वे फोन कौन से हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Redmi 9 Activ में ऑक्टा-कोर हेलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. बैटरी के लिहाज से इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है और साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है.
Image
Caption
ब्रांडेड और प्रीमियम एहसास के लिए सबसे बेहतरीन सैमसंग होता है. इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है. इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही 6,000 एमएएच बैटरी दी गई है. इसमें एंड्रॉइड 12 समेत ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 6.6 इंच का एफएचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. फोन में 50 एमपी ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसका दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें 2 साल का ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा भी किया है. इसकी कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है.
Image
Caption
iQOO Z6 में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी तक रैम दी गई है. इसके साथ ही 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह Android 12 पर काम करता है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगपिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. वहीं, 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसकी कीमत 14,499 रुपये से शुरू होती है.
Image
Caption
भारत में पापुलर Xiaomi के इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है. इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसमें मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 13 MP AI कैमरा दिया गया है. वहीं, 5MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है. ऐसे में यह बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
Image
Caption
Realme के इस फीन को भी आप 15 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है. इसमें 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें LCD, सेलुलर टेक्नोलॉजी डिस्प्ले टाइप भी है. साथ ही 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं, 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है. यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. इसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये रखी गई है.