डीएनए हिंदी: डिजिटव वीडियो क्रिएटर्स के लिए YouTube एक वरदान साबित हुआ है. बीते कुछ सालों में हजारों-लाखों ने YouTube वीडियो बनाकर खूब कमाई की है. अब शॉर्ट वीडियो का चलन भी बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि YouTube ने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Shots को भी मोनेटाइज करने का ऐलान कर दिया है. 1 फरवरी 2023 से यह प्रोग्राम शुरू हो जाएगा.
YouTube की पैरेंट कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने क ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अब Short वीडियो में भी ऐड चलेंगे और क्रिएटर्स को भी इससे पैसे मिलेंगे. इसके लिए कॉन्टेंट क्रिएटर्स को YouTube के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा. कॉन्टेंट क्रिएटर्स को बताना होगा कि वे अपने शॉर्ट वीडियो से पैसा कमाना चाहते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें- क्या रिकॉर्ड हो रही है आपकी कॉल, अगर आए ये आवाज तो हो जाएं सावधान
शर्तें नहीं मानीं तो नहीं मिलेगा एक भी पैसा
Shorts को मोनेटाइज करने के लिए के लिए Shorts Monetization Module को स्वीकार करना है. इसी में सारे नियम और शर्तें दी गई हैं. इसे 1 फरवरी 2023 के बाद करना होगा. जिसे तारीख को आप ये शर्तें स्वीकार करेंगे उसी दिन आपका पैसा जुड़ना शुरू हो जाएगा. 1 फरवरी से 10 जुलाई के बीच जो कॉन्टेंट क्रिएटर्स इन शर्तों को स्वीकार नहीं करेंगे, वे मोनेटाइजेशन प्रोग्राम से बाहर हो जाएंगे और दोबारा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- iPhone 12 की कीमत में हुई बड़ी गिरावट, स्टॉक क्लियर करने के लिए आधे हो गए दाम
YouTube पर मोनेटाइजेशन के लिए अभी तक दो मुख्य शर्तें थीं. आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या कम से कम 1,000 हो. इसके अलावा, पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर वाच आवर 4,000 घंटे का हो. अब शॉर्ट्स के लिए इसमें एक और शर्त जोड़ी गई है. शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की शर्त है कि पिछले 90 दिनों में आपके शॉर्ट्स पर 10 मिलियन व्यू हों. यहां यह भी समझ लें कि शॉर्ट्स की व्यूअरशिप को 4,000 घंटों के वाच आवर में नहीं जोड़ा जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
YouTube Shorts बनाने पर कैसे मिलेगा पैसा, सबसे पहले जान लीजिए बंपर कमाई का तरीका