डीएनए हिंदी: YouTube ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है. यूट्यूब का नया ऐलान उन क्रिएटर्स के लिए बड़े काम का है जिनके चैनल अभी तक मोनेटाइज नहीं हुए हैं. यूट्यूब ने ऐलान किया है कि यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की शर्तों में थोड़ी की की जा रही है. पहले चैनल मोनेटाइज होने के लिए 1000 सब्सक्राइबर की जरूरत थी जिसे कम करके अब 500 सब्सक्राइबर किया जाएगा. इसके अलावा, छोटे क्रिएटर्स के लिए पेड चैट, टिपिंग, मेंबरशिप और शॉपिंग समेत मोनेटाइजेशन के कई तरीके भी पेश किए गए हैं.

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब की नई नीति के साथ, यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम अब 500 सब्सक्राइबर हासिल करने के बाद ही उपलब्ध होगा. पहले इसके लिए 1000 सब्सक्राइबर जरूरी थे. इसके साथ ही, 4000 वाच आवर की शर्त को कम करके 3000 वाच आवर कर दिया गया है. वहीं, शॉर्ट्स को मोनेटाइज करने के लिए जरूरी 1 करोड़ यानी 10 मिलियन व्यूज को कम करके 3 मिलियन यानी 30 लाख व्यू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Facebook और Instagram अब वसूलेगा हर महीने 699 रुपये, पढ़ें किन्हें और कब से देने होंगे पैसे

कहां-कहां लागू होंगे ये नियम?
शुरुआत में ये नए नियम अमेरिका, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में लागू होंगे. कंपनी ने यह भी कहा है कि रेवेन्यू शेयर करने के लिए वाईपीपी नियमों में बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए छोटे क्रिएटर्स को अभी भी विज्ञापनों से पैसा कमाने के लिए अपने सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ानी होगी और व्यूज भी खूब लाने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किया पर्सनल चैनल का फीचर, एडिट मैसेज-ऑडियो स्टोरी के साथ बदला बहुत कुछ

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम जो पहले केवल चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए इन्विटेशन के आधार उपलब्ध था, अब वह अमेरिका में वाईपीपी प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध है, जिसके कम से कम 20,000 सब्सक्राइबर हैं. इस बीच, इस साल फरवरी में कंपनी ने एक नया मार्केटप्लेस 'क्रिएटर म्यूजिक' लॉन्च किया था, जो अमेरिका में वाईपीपी में क्रिएटर्स के लिए अपने वीडियो में उपयोग के लिए म्यूजिक के लगातार बढ़ते कैटलॉग तक पहुंचने का एक आसान तरीका है, जो मोनेटाइजेशन में भी सक्षम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
youtube channel monetization conditions 500 subscribers 3000 watch hours
Short Title
500 सब्सक्राइबर पर ही मोनेटाइज हो जाएगा YouTube चैनल, शर्तों में मिल गया डिस्काउ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

500 सब्सक्राइबर पर ही मोनेटाइज हो जाएगा YouTube चैनल, शर्तों में मिल गया डिस्काउंट