डीएनए हिंदीः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 12 5G सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन ने लॉन्च होते ही बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कंपनी ने 11 जुलाई से 15 जुलाई के बीच Redmi Note 12 5G सीरीज के 300 करोड़ रुपये के फोन की बिक्री की है. शाओमी ने इस सीरीज को 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया था जिसमें Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro Plus 5G को पेश किया गया था.

हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि Redmi Note 12 5G सीरीज के कितने फोन की बिक्री हुई है और इसमें सबसे ज्यादा कौन से स्मार्टफोन को लोगों ने खरीदा है. हालांकि इसको लेकर शाओमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि कंपनी ने अब तक Redmi Note 12 5G सीरीज के 300 करोड़ रुपये की बिक्री की है. 

 


Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन  Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के चार्जर के साथ आती है. यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर चलता है. 

ये भी पढ़ेंः बंपर ऑफर! 11000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट पर खरीदें 50 मेगापिक्सल वाला 5G स्मार्टफोन

कैमरे की अगर बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल 
का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G के फीचर्स

Redmi Note 12 Pro+ 5G और Redmi Note 12 Pro 5G दोनों में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट है. दोनों स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 1080 SoC से पावर्ड हैं जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके साथ इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है. ये दोनों डिवाइस MIUI 13 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ Android 12 पर चलते हैं. Redmi ने हैंडसेट के लिए चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो Android सॉफ़्टवेयर अपडेट भी दिया जाएगा.

फोटोग्राफी के लिए, Redmi Note 12 Pro+ 5G में 200MP Samsung HPX सेंसर है जबकि Redmi Note 12 Pro 5G 50MP Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है, ये दोनों डिवाइस अपने प्राइमरी सेंसर के साथ OIS प्रदान करते हैं और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा, इन स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए दोनों हैंडसेट में 16MP कैमरा दिया गया है. Redmi Note 12 Pro + 5G में 120W चार्जर के साथ 4989mAh की बैटरी मिलती है जबकि Redmi Note 12 Pro 5G में 67W चार्जर सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Redmi Note 12 5G सीरीज की शुरुआती कीमत

Redmi Note 12 5G की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है. जबकि Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये और Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Xiaomi India says Redmi Note 12 series worth more than Rs 300 Crore sold within a week
Short Title
गजब! Xiaomi के इस फोन ने बनाया रिकॉर्ड, 7 दिन में हो गई 300 करोड़ की बिक्री
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Redmi Note 12 5G
Caption

Redmi Note 12 5G

Date updated
Date published
Home Title

गजब! Xiaomi के इस फोन ने बनाया रिकॉर्ड, 7 दिन में हो गई 300 करोड़ की बिक्री