डीएनए हिंदी: मुश्किल इंसानी कामों को चुटकियों में करने के कारण ChatGPT काफी पॉपुलर हो रहा है. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है जो यूजर द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर टेक्स्ट जेनरेट करता है और लोगों की समस्याओं का हल भी बताता है. इसे ChatGPT को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था और अब यह दुनियाभर में पॉपुलर है.

इस समय लोग चैटजीपीटी के नुकसान और फायदों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. चैटजीपीटी को विकसित करने वाली कंपनी ओपनएआई की सीटीओ मीरा मूर्ति ने हाल ही में चैटबॉट के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि एआई का दुरुपयोग किया जा सकता है.

10 Oldest Cars: ये हैं दुनिया की दस सबसे पुरानी कारें, बेहद दिलचस्प है पुराने मॉडल्स

मीरा मूर्ति ने हाल ही में कहा था कि AI का दुरुपयोग किया जा सकता है या इसका उपयोग बुरे अभिनेताओं द्वारा किया जा सकता है. इसलिए, इस बारे में प्रश्न हैं कि आप विश्व स्तर पर इस तकनीक के उपयोग को कैसे नियंत्रित करते हैं. आप AI के उपयोग को मानवीय मूल्यों के अनुरूप कैसे नियंत्रित करते हैं?

मीरा मूर्ति ने बताया है कि कंपनी को हर उस मदद की जरूरत होगी, जो उसे अलग-अलग स्रोतों से मिल सकती है. मीरा मुरति ने बताया है कि हम लोगों का एक छोटा समूह हैं और हमें इस प्रणाली में बहुत अधिक इनपुट की आवश्यकता है और इनपुट को लेकर नियामकों और सरकारों का भी ध्यान रखना होगा.

VingaJoy ने लॉन्च किया FITLIFE ULTRA W-500 स्मार्टवॉच, लुक के मामले में है बेस्ट

बता दें कि मीरा मूर्ति ने डार्टमाउथ में थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. वह वर्तमान में OpenAI में रिसर्च, प्रोडक्ट और पार्टनरशिप की SVP हैं. मीरा मुरती का जन्म 1988 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था. मीरा मुराती के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. मीरा का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका में ही हुआ है. मीरा टेस्ला में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं और अब वह इस ओपेनएआई फर्म में काम कर रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
who is mira murati creator chatgpt open ai network connection india
Short Title
कौन है मीरा मूर्ति? जिन्होंने ChatGPT को बनाने में निभाई अहम भूमिका
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
who is mira murati creator chatgpt open ai network connection india
Date updated
Date published
Home Title

कौन है मीरा मूर्ति, जिन्होंने ChatGPT को बनाने में निभाई अहम भूमिका, जानिए भारत से क्या है नाता