डीएनए हिंदी: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत की पहली स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी थी जिसने देश में कारों के लिहाज से क्रांति ला दी थी. कंपनी की कारें आज भी विदेशी कारों से ज्यादा बिकती हैं. क्या आपको पता है कि आखिर मारुति सुजुकी की शुरुआत कब हुई थी और कंपनी की पहली कार किसने खरीदी थी. यह सवाल आपके भी मन में आया होगा. वहीं इस सवाल का जवाब मारुति ने भी ढूंढ लिया है तो चलिए आपको बताते हैं.
कार ने मचाई थी धूम
अहम बात यह है कि मारुति की पहली कार Maruti-800 थी. यह कार भले ही अब सड़कों पर कम ही दिखाई देती हो लेकिन एक समय था जब भारतीय कार बाजार में इसकी धूम थी और लोग इस कार के लिए दीवाने थे. इस कार को 1983 में लॉन्च किया गया था. यह कार अब फिर सुर्खियों में है, दरअसल, इसकी पहली इकाई को रिस्टोर करके मारुति मुख्यालय में प्रदर्शन के लिए रखा गया है और कंपनी ने अपने पहले मालिक को भी ढूंढ लिया है. कंपनी ने इस कार को एक याद के तौर पर रखा है.
Twitter के Blue Tick की वजह से हैक हो सकता है आपका फोन, साइबर चोर अपना रहे ये तकनीक
75 years ago India took its first step as an independent nation. 40 years ago we did the same with the first Maruti Suzuki 800. We are proud of our little part in putting India on wheels and will keep continuing our journey. pic.twitter.com/zZcJSUE9id
— Shashank Srivastava (@shashankdrives) August 15, 2022
किसने खरीदी पहली कार
जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी के हरियाणा प्लांट से निकली पहली 800 कार के मालिक नई दिल्ली के रहने वाले हरपाल सिंह थे. उन्होंने पहली कार खरीदी थी. उन्हें इस कार की चाबी उद्घाटन के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दी थी. यह कार हरपाल सिंह के पास साल 2010 में उनके निधन तक साथ रही थी. इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DIA 6479 था. कंपनी ने कथित तौर पर भारत में इस कार की 27 लाख से ज्यादा इकाइयां बेची थीं और इसे 2010 में बंद किया था.
देश में बेरोज़गारी के बीच Meesho ने दिया बड़ा झटका, 300 कर्मचारियों की हुई छंटनी
39 साल पहले लॉन्च की थी कार
गौरतलब है कि लोकप्रिय हैचबैक मारुति-800 की पहली इकाई को उसके मूल रूप में बहाल किया गया है और हरियाणा में मारुति सुजुकी के मुख्यालय में प्रदर्शित किया गया है. इस कार को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि जिस तरह 75 साल पहले भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला कदम उठाया था, उसी तरह मारुति सुजुकी ने पहली मारुति-800 कार 39 साल पहले लॉन्च की थी. कंपनी इसे एक उपलब्धि के तौर पर देख रही है.
WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर उठे सवाल, HC ने कहा- यूजर्स को मजबूर करती हैं नीतियां
कितनी थी कार की कीमत
आपको बता दें कि मारुति-800 को 47,500 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था. इसकी पहली यूनिट हरियाणा में मारुति उद्योग लिमिटेड में बनाई गई थी. हालांकि इसे अब मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है. बड़ी बात यह है कि मारुति की ये कार साल 2004 तक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. हालांकि 2010 में कंपनी ने इसका उत्पादन बंद करने का फैसला किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किसने खरीदी थी Maruti Suzuki की पहली कार, कंपनी ने ढूंढ निकाला अपना पहला ग्राहक