नया साल कुछ वाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. 1 जनवरी, 2025 से उनका WhatsApp बंद होने जा रहा है. दरअसल, मेटा कुछ Android मोबाइल पर से अपना सपोर्ट हटाने जा रहा है. इसकी वजह से कई पुराने स्मार्टफोन में वाट्सऐप नहीं चलेगा.
वाट्सऐप का सपोर्ट हटने के बाद यूजर्स अपने मोबाइल में इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. पुराने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम फोन्स पर ये सपोर्ट रिमूव किया जाएगा. इसमें 10 साल पुराना iOS वर्जन Android 4.4 KitKat है.
1 जनवरी से जिन फोन और टैबलेट में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा, वह सैमसंग, सोनी और मोटोरोला जैसे ब्रांड के हैं. मेटा आने वाले समय में AI फीचर्स और ज्यादा फंक्शन को शामिल करना चाहता है.
किन फोन में बंद हो जाएगा WhatsApp?
- Samsung Galaxy Note 2
- Samsung Galaxy S3
- Sony Xperia Z
- Xperia T
- Xperia V
- Motorola Moto G (1st Generation)
- HTC One X
- HTC Desire 601
- HTC Desire 500
- LG Nexus 4 आदि मोबाइल शामिल हैं.
अगर आफको वॉट्सऐप का इस्तेमाल बरकार रखना है तो नया फोन खरीदना होगा. जिसका Android KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम से ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
1 जनवरी 2025 से इन स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा WhatsApp, कहीं आपके पास भी तो नहीं ये फोन?