डीएनए हिंदी: व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर अगर कोई मैसेज गलत चला जाए तो यहां डिलीट फॉर एवरीवन (Delete For Everyone) का फीचर दिया जाता है लेकिन समस्या यह है कि यह फीचर केवल कुछ मिनटों के लिए ही काम करता है. ऐसे में कई बार जब तक लोगों को मैसेज को डिलीट करनी की बात याद आती है तब तक मैसेज उड़ चुका होता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि नया WhatsApp Update आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया है
एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप अब मैसेज डिलीट करने की समय सीमा बढ़ाकर 2 दिन से भी ज्यादा करने जा रहा है. WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप पर किसी भी संदेश को हटाने की समय सीमा को 2 दिन और 12 घंटे तक बढ़ाया जा रहा है यानी अब आप तसल्ली से मैसेज को डिलीट कर सकेंगे.
एक साल में ऑनलाइन गेम BGMI ने पार किया यह बड़ा आंकड़ा, भारत के लिए हुई थी स्पेशल लॉन्चिंग
क्या है यह नया फीचर
इस WhatsApp के इस नए फीचर को लेकर WABetaInfo ने कहा कि "व्हाट्सऐप आखिरकार कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए नई समय सीमा शुरू कर रहा है! पिछली सीमा 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड थी. हमने कल भेजे गए एक संदेश को हटाने की कोशिश की और यह काम कर गया! हम यह भी पुष्टि कर सकते हैं कि नई समय सीमा वास्तव में 2 दिन और 12 घंटे है."
iPhone 14 Pro की कीमत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा,लीक हुई फीचर्स की डिटेल
ग्रुप पर होगा ज्यादा नियंत्रण
वहीं इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सऐप डिलीट फॉर एवरीवन (delete for everyone) फीचर के लिए कुछ अन्य सुविधाओं पर भी काम कर रहा है. अगर आप ग्रुप एडमिन हैं तो ग्रुप में किसी भी संदेश को हटाने की एक और सुविधा जल्द ही आ रही है जिससे ग्रुप पर एडमिन का कंट्रोल पहले से कही अधिक हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब दो दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे भेजा मैसेज, WhatsApp पर आया कमाल का फीचर