डीएनए हिंदी: दुनियाभर में पॉप्युलर इंसटेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन WhatsApp के यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भले ही इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हैं लेकिन अब कई ऐसे यूजर्स हैं जिनको कंपनी के एक ऐलान से झटका लगने वाला है क्योंकि फैसला किया गया है कि कई स्मार्टफोन्स में अब WhatsApp नहीं चलेगा और उनमें यह अनसपोर्टेड होगा.
दरअसल, बदलते दौर में धीरे-धीरे WhatsApp द्वारा अपने ऐप से पुराने डिवाइसेज और स्मार्टफोन्स का सपोर्ट खत्म किया जाता रहा है जिसके चलते उन स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं चलता है. ऐसे में अब एक बार फिर से WhatsApp का सपोर्ट पुराने डिवाइस के लिए खत्म किया जा रहा है जिनमें Apple के कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
सिंगल चार्ज पर 180 KM की रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, शानदार है गाड़ी के फीचर्स
Meta ने किया बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि WhatsApp का स्वामित्व मेटा के पास है. मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अब कई पुराने iPhone पर भी काम नहीं करेगा. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक iOS 10 और iOS 11 वर्जन पर काम करने वाले आईफोन पर 24 अक्टूबर 2022 से WhatsApp नहीं चलेगा. वहीं ऐसे आईफोन जो iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट नहीं करते हैं उस पर भी वॉट्सऐप काम नहीं करेगा जो कि आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा झटका है.
भारत सरकार ने Apple Watch यूजर्स को दी चेतावनी, साइबर अटैक का मंडरा रहा है खतरा
iPhone में नहीं चलेगा WhatsApp
कंपनी के नोटिफिकेशन के अनुसार iPhone 5 और iPhone 5c को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट नहीं किया जा सकता है जिसके चलते आप इन दोनों ही पर WhatsApp नहीं चला पाएंगे. ऐसे में यदि आप यह चाहते हैं कि आपके फोन में WhatsApp चलता रहे तो आप इसे अपडेट कर लें. आप फोन के सॉफ्टेवयर अपडेटेशन के ऑप्शन पर जाकर अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट कर लें जिससे आपको WhatsApp का वैसा ही एक्सपीरियंस मिलता रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
iPhone यूजर्स को Meta ने दिया बड़ा झटका, अब इन दो आईफोन में नहीं चलेगा WhatsApp