डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कई ऐसे धांसू फीचर्स मुहैया करवाता है जो आपके बेहद काम के हैं. ये फीचर्स आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर और मजेदार बना सकते हैं. इसमें से एक फीचर है सभी कॉन्टैक्ट्स के लिए अलग-अलग रिंगटोन यूज करना. इससे आप ऐप ओपन किए बिना आसानी से यह जान सकते हैं कि किसने आपको मैसेज किया है. 

इस कस्टमाइज रिंगटोन फीचर से आप बिना काम के मैसेज को ओपन करने से बच सकते हैं. इसके साथ ही आपको जरूरत पड़ने पर ही ऐप को खोलने और यह चेक करने की जरूरत पड़ेगी कि आपके पास किसका मैसेज आया है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने iPhone और Android डिवाइस में वॉट्सऐप की सेटिंग्स में बदलाव कर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Android डिवाइस पर ऐसे सेट करें कस्टमाइज रिंगटोन

एंड्रॉयड यूजर्स बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स के लिए यूनिक रिंगटोन्स सेट कर सकते हैं...

स्टेप 1: सबसे पहले कन्वर्सेशन टैब को सिलेक्ट करें.

स्टेप 2: उस कॉन्टैक्ट का चयन करने के बाद जिसके लिए आप कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते हैं, प्रोफ़ाइल एक्सेस करने के लिए नाम पर टैप करें.

स्टेप 3: पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें और कस्टम नोटिफिकेशन को सिलेक्ट करें.

स्टेप 4:  इसके बाद "Use custom notifications." के बगल में स्थित बॉक्स को टिक करें.

स्टेप 5: कॉल नोटिफिकेशन के तहत रिंगटोन पर टैप करें, फिर पसंदीदा रिंगटोन चुनें.

iPhone पर ऐसे सेट करें कस्टमाइज रिंगटोन

iPhone पर कस्टमाइज रिंगटोन सेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

स्टेप 1: एक कन्वर्सेशन टैब को सिलेक्ट करें और चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के लिए कस्टम टोन सेट करें.

स्टेप 2: इसके बाद उस कौन्टैक्ट को सिलेक्ट करें जिसपर आप पर्सनलाइज्ड रिंगटोन लगाना चाहते हैं. 

स्टेप 3: इसके बाद वॉलपेपर एंड साउंड पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अलग टोन सिलेक्ट करने के लिए कस्टम टोन में दिए गए अलर्ट टोन पर क्लिक करें.

मैसेज के लिए कस्टमाइज टोन सेट करने के साथ-साथ एंड्रॉयड यूजर्स अपने वॉट्सऐप ग्रुप कॉल के लिए भी कस्टमाइज रिंगटोन सिलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Whatsapp trick set customize ringtone for all you contacts and make your chatting interesting
Short Title
WhatsApp चैटिंग को बनाना है इंट्रेस्टिंग तो फटाफट फॉलों कर लें ये टिप्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Whatsapp Message
Caption

Whatsapp Message

Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp चैटिंग को बनाना है इंट्रेस्टिंग तो फटाफट फॉलों कर लें ये टिप्स