डीएनए हिंदी: Youtube पर भी अब साइबर ठगों की नजर है. लोगों को ठगने के लिए अब नया प्लेटफॉर्म WhatsApp बन रहा है. इस मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों को यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के एवज में 50 रुपये देने का लालच दिया जा रहा है. लोग इस स्कैम का बुरी तरह से शिकार हो रहे हैं. Youtube के लिए WhatsApp पर चल रहे नए स्कैम का नाम 'Rs. 50 per Like' है. लोगों को झांसा दिया जा रहा है कि अगर आप इस यूट्यूब वीडियो को लाइक करेंगे तो आपके खाते में 50 रुपये खुद-ब-खुद आ जाएंगे.
सिर्फ यही नहीं, नौकरी दिलाने के नाम पर भी ऐसा ही स्कैम हो रहा है. लोगों को जॉब ऑफर दिया जाता है कि बस आपको यूट्यूब पर वीडियो लाइक करना होगा. ठगों का कहना है कि अगर वे वीडियो लाइक करेंगे तो हजारों रुपये हर दिन कमा सकेंगे. भोले-भाले लोग इस स्कैम का आसानी से शिकार हो रहे हैं.
Cyber Crime: क्या है साइबर क्राइम, ठगों ने आपके खाते से उड़ाए पैसे तो कैसे लें कानूनी मदद?
कैसे काम करते हैं साइबर ठग?
पहले आपके WhatsApp पर एक मैसेज आता है कि आप एक दिन में 5,000 रुपये कमा सकते हैं. यह भी मैसेज आता है कि पर वीडियो 50 रुपये कमाने के लिए क्लिक करें. एक वेबसाइट का लिंक आता है. उसमें आपको कुछ डीटेल्स भरने होते हैं. जब डीटेल्स भर देते हैं तो आपके BHIM ऐप, पेटीएम या फोन पे जैसे ऐप्स पर एक नोटिफिकेशन जाता है. ठग उसे अप्रूव करने को कहते हैं. जैसे ही आप उसे अप्रूव करते हैं आपके खाते से रकम ठगों के खाते में पहुंच जाती है.
Social Media पर क्या आप करा रहे हैं अपनी ही जासूसी? हैकर्स पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान
कैसे ठगी का शिकार होने से बचें?
सबसे पहले आप ऐसे किसी स्कैम वाले ऑफर पर भरोसा न करें. बिना आपके आवेदन किए, कोई नौकरी का ऑफर सीधा नहीं भेजा. नौकरी का ऑफर हमेशा एचआर की ओर से पेश किया जाता है, वह भी तब जब आपने इसके लिए आवेदन किया हो. मुफ्त में कहीं भी वीडियो देखने या लाइक करने के पैसे नहीं मिलते हैं. ऐसे मामलों की तत्काल शिकायत आपको क्राइम ब्रांच पोर्टल पर करानी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
YouTube वीडियो लाइक करके मिलेंगे 50 रुपये, ऐसी नौकरी का ऑफर आए तो तुरंत करें ये काम