डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को बेहतर और मजेदार एक्सपीरियंस देने के लिए एक और जबरदस्त फीचर लेकर आ रहा है. कंपनी अब अपने यूजर्स को एक ऐसा फीचर देने जा रही है जिसमें वे वॉयस नोट को अपने स्टेटस पर लगा सकेंगे. अगर अभी की बात करें तो वॉट्सऐप यूजर्स अपने स्टेटस पर सिर्फ पिक्चर्स और वीडियो ही लगा सकते हैं.
इस फीचर की जानकारी वॉट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo ने दी है. इसके मुताबिक अभी इस फीचर को कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है.WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक बीटा टेस्टर्स स्टेटस पर वॉयस नोट को भेज सकते हैं और वॉयस को स्टेटस लगाने के लिए टेक्स्ट स्टेटस सेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को शेयर करने से पहले इन रिकॉर्डिंग को सुनने और डिलीट करने का भी ऑप्शन दे रही है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.2.8: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 18, 2023
WhatsApp is releasing the ability to share voice notes via status updates to some lucky beta testers!https://t.co/ZHmQu368oz pic.twitter.com/ETsDLogxbC
ये भी पढ़ेंः महंगाई से बेहाल हुआ पाकिस्तान, 7.21 लाख रुपये में बिक रहा है iPhone और Xiaomi, Samsung के फोन के बढ़े 4 गुना दाम
30 सेकेंड का ऑडियो कर सकते हैं शेयर
वॉइस नोट के लिए अधिकतम रिकॉर्डिंग समय 30 सेकंड है, और भविष्य में स्टेटस के माध्यम से साझा किए गए वॉइस नोट्स को सुनने के लिए लोगों को वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि स्टेटस पर शेयर किया गया नोट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होता है और अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में आप जिन लोगों चुनेंगे वही आपके रिकॉर्डिंग को सुन सकेंगे.
वीडियो और फोटो की तरह वॉयस नोट्स भी 24 घंटे में गायब हो जाएगा लेकिन वॉयस नोट के स्टेटस अपडेट के तौर पर पोस्ट किए जाने के बाद यूजर्स सभी के लिए इसे डिलीट कर सकेंगे. अगर इस फीचर के अवेलेबिलिटी की बात करें तो आने वाले सप्ताह में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खत्म हुआ इंतजार, WhatsApp में आया एक और धांसू फीचर जो चैटिंग को बनाएगा और मजेदार