डीएनए हिंदी: WhatsApp पर लगातार बेहतरीन फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं. इसके चलते यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होता जा रहा है. ऐसे में अब एक और नया फीचर आने वाला है जो यूजर्स को डेस्कटॉप बीटा पर स्टेटस अपडेट रिपोर्ट करने की ताकत देगा. रिपोर्ट के मुताबिक स्टेटस सेक्शन में एक नया मेनू तैयार किया जा रहा है. इसकी मदद से आप स्टेटस के पसंद ने आने पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
बता दें कि वॉट्सऐप के पास पहले से ही लोगों को मैसेजिंग ऐप की शर्तों का उल्लंघन करने वाले मैसेज और कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करने का ऑप्शन है. नया फीचर यूजर्स के लिए बेहद काम का होगा. Wabetainfo के अनुसार WhatsApp अब यूजर्स को स्टेटस अपडेट रिपोर्ट करने देगा.
फिर नहीं मिलेगा मौका, मात्र 1833 रुपये में घर लाएं Vivo का ये बेहतरीन स्मार्टफोन
यदि आपके कॉन्टैक्ट में किसी व्यक्ति ने स्टेटस अपडेट के रूप में एक अश्लील वीडियो शेयर किया है या कोई भी वीडियो जो लोगों की भावनाओं को आहत करता है या हिंसा भड़काता है, तो वॉट्सऐप पर इसकी रिपोर्ट की जा सकती है. मैसेजिंग ऐप वर्तमान में अपने डेस्कटॉप वर्जन पर फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.
Wabetainfo ने कहा है कि स्टेटस सेक्शन में एक नए मेनू के अंदर स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करना संभव होगा. इस ऑप्शन के जरिए यदि आपको कोई संदिग्ध स्टेटस अपडेट दिखाई देता है जो वॉट्सऐप की शर्तों का उल्लंघन कर सकता है, तो आप अंत में इसे मॉडरेशन टीम को रिपोर्ट करने में सक्षम होंगे. जैसा कि मैसेज की रिपोर्टिंग के साथ होता है, स्टेटस अपडेट को मॉडरेशन कारणों से वॉट्सऐप को भेज दिया जाएगा ताकि वे देख सकें कि क्या कोई उल्लंघन हुआ है.
OnePlus 10 सीरीज से सस्ते होंगे वन प्लस 11 स्मार्टफोन, लीक हुई ये बड़ी जानकारी
स्टेटस वाले इस फीचर के अलावा वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप पर DND फीचर को रोल आउट करने की भी योजना बना रहा है. वॉट्सऐप का आने वाला फीचर अब आपको विंडोज पर वॉट्सऐप कॉल के नोटिफिकेशन को बंद करने में मदद करेगा, जिससे उन्हें अपने काम पर फोकस करने में आसानी होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WhatsApp के विवादित स्टेटस पर मिलेगी शिकायत की सुविधा, बंद हो सकता है अकाउंट