डीएनए हिंदी: वाट्सऐप से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली साइट्स हैं. इनके फीचर्स का लोग खूब प्रयोग करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अब Facebook, Instagram और WhatsApp पर  कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को मोटी रकम चुकानी होगी. इन सोशल मीडिया साइट्स के पेरेंट कंपनी Meta जल्द ही यूजर्स को पैसे लेकर कुछ फीचर्स ऑफर कर सकता है. इसको लेकर अब कंपनी काम भी कर रही है. 

दरअसल, सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी एक नया प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन सेटअप कर रही है जिसका काम Facebook, Instagram और WhatsApp पर पेड फीचर्स के लिए काम करना होगा. इस यूनिट की प्रमुख प्रतिति राय चौधरी होंगी, जो पहले Meta की हेड ऑफ रिसर्च रह चुकी हैं. गौरतलब है कि Snap और Twitter पहले से ही कई पेड सर्विसेस ऑफर करती रही हैं. 

15,000 से कम कीमत में मिल रहे पावरफुल स्मार्टफोन, Amazon के इन ऑफर्स का उठाएं फायदा

कई कंपनियों ने पहले ही शुरू किए थे पेड फीचर्स 

अन्य कंपनियों के पेड फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को Twitter Blue और Snapchat+ के नाम से सर्विस मिलती है. इन सर्विसेस के तहत कंपनी कई एक्सक्लूसिव फीचर्स क्रिएटर्स को देती हैं जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस कमाल का हो जाता है. अब माना जा रहा है कुछ ऐसे ही फीचर्स मेटा भी अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दे सकता है जिसका यूजर्स से चार्ज वसूला जाएगा.

तैयार हो रहा है नया डिवीजन

एक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा एक नए डिवीजन को तैयार कर रही है, जिसका नाम New Monetization Experiences है. इस डिवीजन को फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp के लिए पेड फीचर्स पर फोकस करना होगा. हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि किस तरह से और किस प्लेटफॉर्म पर कौन से फीचर्स दिए जाएंगे.

YouTube से कैसे डाउनलोड करें कोई भी वीडियो? इन ऐप्स का करें इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने ऐड्स बिजनेस को बढ़ाने में लगी है और यूजर्स को पैसे देकर ऐड्स ऑफ करने का ऑप्शन देने के प्लानिंग में नहीं है. यह जानकारी मेटा के हेड ऑफ ऐड्स एंड बिजनेस प्रोडक्ट्स John Hegeman ने एक इंटरव्यू में दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
WhatsApp Facebook and Instagram Meta working on new project
Short Title
WhatsApp, Facebook और Instagram के लिए चुकाने होंगे पैसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp Facebook and Instagram Meta working on new project
Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp, Facebook और Instagram के लिए चुकाने होंगे पैसे, Meta कर रहा इस नए प्रोजेक्ट पर काम