डीएनए हिंदी: दुनियाभर में मशहूर इंस्टेट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन WhatsApp में सिक्योरिटी का एक बड़ा खतरा सामने आया है जिसको देखते हुए ने Android यूजर्स को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कंपनी ने अब अपनी चेतावनी जारी की है. इसको लेकर  WhatsApp के सीईओ विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने एक ट्वीट थ्रेड के जरिए इस चेतावनी को जारी किया है.

दरअसल, अपने ट्वीट में विल कैथकार्ट ने कहा, "कंपनी की सिक्योरिटी रिसर्च टीम को कुछ नकली ऐप मिले हैं जो WhatsApp जैसी सर्विस की पेशकश करने का दावा करते हैं. हाल ही में हमारी सुरक्षा टीम ने Google Play से बाहर मौजूद "HeyMods" नाम के एक डेवलपर के कई ऐप्स में छिपा हुआ मैलवेयर पाया है जिसमें "Hey WhatsApp" और अन्य [ऐप्स] शामिल थे." 

Nothing Phone 1 में आई बड़ी खराबी! यूजर को नया मोबाइल देगी कंपनी

ऐसे में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि WhatsApp के फेक Android वर्जन से यूजर्स सावधान रहें क्योंकि इससे आपका निजी डेटा चोरी हो सकता है. इसके अलावा अपने ट्वीट में विल कैथकार्ट ने कहा कि कंपनी की सिक्योरिटी रिसर्च टीम को कुछ नकली ऐप मिले हैं जो WhatsApp जैसी सर्विस की पेशकश करने का दावा करते हैं.

सिंगल चार्ज में 300 KM की रेंज देगी MG की ये Electric Car, देखिए कैसा होगा इसका डिजाइन

ऐसे में कंपनी की तरफ से स्प्षट कहा गया है कि आप इन सभी ऐप्स से सावधान और इन ऐप्स का यूज न करें. कंपनी का कहना है कि आप अपने वाट्सऐप के असली या नकली होने का पता अपने फोन के गूगल प्ले प्रोटेक्ट नामक फीचर से लगा सकते हैं जो कि फेक वाट्सऐप को आप के फोन से कुछ ही पलों में हटा देगा और आपका वाट्सऐप अकाउंट और आपकी निजी जानकारी सुरक्षित हो जाएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
WhatsApp Alert: WhatsApp warns users big problem in security
Short Title
WhatsApp ने यूजर्स को दी चेतावनी, सिक्योरिटी में आई बड़ी समस्या 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp Alert: WhatsApp warns users big problem in security
Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp ने यूजर्स को दी चेतावनी, सिक्योरिटी में आई बड़ी समस्या