आज Whatsapp लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. पर्सनल लाइफ से लेकर बिजनेस तक हर बातें इस मैसेजिंग ऐप के जरिए हो रही हैं. लेकिन स्कैमर्स की नजर अब इस पर भी पड़ गई है. मम्मी-पापा, बहन-भाई या दोस्त बनकर हैकर्स व्हाट्सएप पर ओटीपी मांग रहे हैं. ओटीपी मिलने के बाद उनके साथ तगड़ा फ्रॉड कर रहे हैं. देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इस साइबर फ्रॉ से बचने के लिए आपको सतर्क रहना होगा.
स्कैमर्स Whatsapp को हैक करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह आपके परिवार का कोई सदस्य या दोस्त का नंबर हैक करके आपके पास मैसेज भेजेगा. जिसमें वो कहेगा की आपके पास गलती से मेरा ओटीपी आ गया है, उसे फॉरवर्ड कर दो. अगर आपने बिना सोचे-समझे उस OTP को फॉरवर्ड कर दिया तो समझो आपका व्हाट्सएप हैक हो गया.
व्हाट्सएप हैक करने के बाद वह आपकी सारी डिटेल निकाल लेगा. जैसे आपकी पर्सनल चैट्स, बिजनेस की बातें, Whatsapp पर भेजे गए वीडियोज, मैसेज. फिर आपको ब्लैकमेल किया गया जाएगा.
ऐसा ही हादसा 9 मार्च को नोएडा की रहने वाली प्रियंका सिंह के साथ हुआ था. प्रियंका के व्हाट्सएप पर एक दोस्त का मैसेज आया था. जिसमें लिखा था कि गलती से मैंने तुम्हे एक मैसेज भेज दिया है, उसे मुझे फॉरवर्ड कर दो. प्रियंका ने भी बगैर सोचे उस मैसेज को वापस भेज दिया, जो 6 डिजिट का ओटीपी था. इसके बाद के खाते से 30,000 रुपये गायब हो गए. प्रिंयका ने इस मैसेज को सच मानकर पैसे ट्रांसफर कर दिए.
कैसे करें बचाव?
- अगर इसी तरह आपके पास भी किसी जान-पहचान वाले का ओटीपी के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज आए तो तुरंत उसे कॉल करें. अगर सही व्यक्ति होगा तो बात करने से आपको पता चल जाएगा.
- WhatsApp में Two-Factor Authentication एक्टिव करके रखें. इससे आपकी सेफ्टी मजबूत होगी. यह हैकर्स के लिए व्हाट्सएप तक पहुंचना कठिन बना देगा.
- व्हाट्सएप हैक होने के दौरान Gmail या अन्य ईमेल अकाउंट पर मैसेज आएगा, उसे चेक अच्छे से चेक करें.
- अगर आपका व्हाट्सएप हो गया है तो तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क करें और उनको पूरी बात बताएं. इससे आपके साथ फ्रॉड होने से बच जाओगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Whatsapp Hackers
मम्मी-पापा या भाई-बहन बनकर मांग रहे ओटीपी, Whatsapp हैकर्स से हो जाएं सावधान, अपनाएं ये टिप्स