डीएनए हिंदीः चॉकलेट डे (Chocolate Day) पर अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं और उन्हें बेहतरीन चॉकलेट्स गिफ्ट करना चाहते हैं. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कैसे यह चॉकलेट उनके पास पहुचाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से चॉकलेट ऑर्डर कर सकते हैं और ये वेबसाइट्स आपके पार्टनर के पास चॉकलेट्स पहुंचा देंगी. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही वेबसाइट्स के बारे में...
igp: इस वेबसाइट पर आपको सेम डे चॉकलेट डिलिवरी का ऑप्शन मिलता है. यहां से आप पर्सनलाइज्ड, प्रीमियम और हैंडमेड चॉकलेट्स खरीद सकते हैं. इसके साथ ही अपने हिसाब से उसे डिजाइन भी करवा सकते हैं. ऑर्डर करने के लिए आपको igp.com पर जाना होगा और चॉकलेट्स के सेक्शन में जाकर अपने पसंदीदा चॉकलेट को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद जिसके पास आप यह चॉकलेट भेजना चाहते हैं उसकी डिटेल देनी होगी और फिर पेमेंट करना होगा. ऐसा करने के बाद आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा और फिर आपके पार्टनर के पास उसे डिलिवर कर दिया जाएगा.
fnp: गिफ्ट्स और केक्स के मामले में यह पॉपुलर वेबसाइट्स में से एक है और आपको इस वेबसाइट पर ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. अगर आप अपने पार्टनर के लिए बेहतरीन चॉकलेट्स लेना चाहते हैं तो यह बेस्ट है. यहां पर आप चॉकलेट्स के बुके जैसे ऑप्शंस भी पा सकते हैं और उसे कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. इस वेबसाइट पर भी सेम डे डिलिवरी का ऑप्शन मिलता है.
इन दोनों वेबसाइट्स के अलावा आप फ्लिपकार्ट, एमेजन, Floweraura, Winni और अन्य कई वेबसाइट्स से ऑनलाइन गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं और आज के आज उसे अपने पार्टनर के पास पहुंचा सकते हैं. इन वेबसाइट्स पर खरीदारी करने पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और आप उसका भी लाभ ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Happy Chocolate Day: पार्टनर के लिए भेजना चाहते हैं चॉकलेट तो ये वेबसाइट्स करेंगी हेल्प, जानें कैसे कर सकते हैं ऑर्डर