डीएनए हिंदीः क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार करीब आ चुका है ऐसे में सभी मैसेजिंग ऐप्स कई तरह के स्टीकर्स और फीचर्स को पेश कर रहे हैं. इसमें आपको अलग-अलग थीम के स्टीकर्स, वॉलपेपर आर GIF मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप चैटिंग में कर सकते हैं. इसके अलावा आप आसानी से अपने फोन में भी क्रिसमस थीम को सेटअप कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को भी क्रिसमस थीम में बदल सकते हैं.आज हम आपको ऐसा ही एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के आइकन को सांता क्लॉज़ (Santa Claus) की क्रिसमस हैट (Christmas Hat) पहना सकते हैं.
वैसे तो वॉट्सऐप कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन देता है जिसे आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि वो अपने वॉट्सऐप पर कैसे क्रिसमस हैट सेट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप आपने वॉट्सऐप आइकन को बदल सकते हैं...
WhatsApp आइकन को क्रिसमस हैट पहनाने का यह है तरीका
वैसे तो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कई तरह के लॉन्चर उपलब्ध हैं जिसे डाउनलोड कर वे ऐप आइकन को बदल सकते हैं. इसमें से ही एक है Nova Launcher जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप आइकन में बदलाव कर सकते हैं. वॉट्सऐप आइकन पर क्रिसमस हैट लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले ब्राउसर से क्रिसमस हैट के साथ वाला वॉट्सऐप आइकन डाउनलोड करें.
- इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से नोवा लॉन्चर को डाउनलोड कर लें.
- लॉन्चर को डाउनलोड करने के बाद इसे स्टार्ट करें और फिर कुछ सेकेंड्स के लिए वॉट्सऐप आइकन पर टैप करें.
- इसके बाद मेन्यू पर दिए एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऐसा करने के बाद गैलरी से क्रिसमस हैट वाले इमेज को सिलेक्ट करें.
- और फिर सेव चेंजेज पर टैप करें.
आपको बता दें कि इन स्टेप्स को फॉलो कर आप न सिर्फ वॉट्सऐप बल्कि फोन में इंस्टॉल सभी ऐप्स के आइकन को कस्टमाइज कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गजब! अपने WhatsApp को पहनाएं क्रिसमस हैट, जानें कैसे अपना सकते हैं ये Idea