डीएनए हिंदी: कुछ खास फोन नंबर ऐसे होते हैं जो बहुत आसान होते हैं. इन खास बात यह है कि इन नंबरों को एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. ऐसे में इन्हें वीआईपी नंबर कहा जाता है. लोग वीआईपी नंबर पाने के लिए मोटी रकम तक खर्च कर देते हैं लेकिन आप सोचिए कि ये वीआईपी नंबर आपको फ्री में मिल जाएं. अगर आप अपने लिए वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो Vodafone Idea यानी की Vi आपको एक खास सर्विस दे रहा है जिसके चलते आपको घर बैठे ही फ्री में वीआईपी नंबर मिल रहा है. 

दरअसल, Vi आपको ऑनलाइन अपने लिए अपना मनपसंद नंबर सेलेक्ट करने का विकल्प देता है. आप कंपनी का Fancy Number फ्री में खरीद सकते हैं. हालांकि, सभी नंबर फ्री नहीं मिलते हैं. कुछ स्पेशल नंबर्स के लिए आपको रकम भी अदा करनी होगी. आप Fancy Number अपने लकी नंबर, स्पेशल डे या किसी और पर रख सकते हैं. अब सवाल यह है कि यह पूरा प्रोसेस कैसे होगा तो चलिए आपको बताते हैं.

प्रशांत किशोर ने क्यों की नीतीश कुमार के सर्वनाश की भविष्यवाणी, बोले 'CM बनाकर कर दी गलती' 

कैसे मिलेगा वीआईपी नंबर

वीआईपी नंबर लेने के लिए सबसे पहले आपको Vi की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद यहां दिए गए विकल्पों में से New Connection पर जाकर Fancy Number पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा जिसमें दिखाया जाएगा कि हाल ही में कौन-सा फैन्सी नंबर लिया गया है. 

नंबर सेलेक्शन के दौरान आपके सामने Postpaid और Prepaid के दो विकल्प भी दिए जाएंगे. इनमें से आपको अपनी प्रायोरिटी सेलेक्ट करनी होगी कि आप प्रीपेड नंबर चाहते हैं या फिर पोस्टपेड नंबर पसंद करते हैं. इसके बाद आपको अपना पिनकोड एंटर करना होगा और अपना मौजूदा मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको अपना VIP नंबर डालना होगा जो भी आप नंबर लेना चाहते हैं. यहां पर नीचे कुछ फ्री नंबर भी दिए गए होंगे उनमें से भी आप चुन सकते हैं.

Bilawal Bhutto के पीएम मोदी वाले बयान पर भारत का पलटवार, 'ये पाकिस्तान से भी निचले स्तर का है'

करना होगा 299 रुपये का रिचार्ज

बता दें कि आपको चुने हुए वीआईपी नंबर पर एक मिनिमम रिचार्ज करना होगा. खास बात यह है कि अगर आप 299 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको फ्री में वीआईपी नंबर मिल जाएगा. इसके प्रोसेस के जरिए आप आसानी से अपनी पसंद का वाईपी फोन नंबर हासिल कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vip number free vodafone idea online order sim home delivery
Short Title
VIP Number Free:  फ्री में मिलेगा वीआईपी नंबर, ऑनलाइन ऑर्डर करने पर घर आएगा सिम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Free VIP Number
Date updated
Date published
Home Title

VIP Number Free: फ्री में मिलेगा वीआईपी नंबर, ऑनलाइन ऑर्डर करने पर घर आएगा सिम