भारत के लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर चैन विजय सेल्स ने अपने एपल डेज कैंपेन के सेकेंड एनवर्सरी की घोषणा कर दी है. इसमें आप 31 दिसम्बर तक एपल के सभी प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं. विजय सेल्स के आउटलेट्स और वेबसाइट से खरीदारी कर आप एपल के प्रोडक्ट्स को बेहतरीन ऑफर्स और कैश डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन कैटेगरी की बात करें तो इसमें आप एपल iPhone 14 को आप 69,900 रुपये, iPhone 14 प्लस को 78,699 रुपये, iPhone 14 Pro को 1,26,100 रुपये, iPhone 14 Pro Max को 1,35,800 रुपये, iPhone 12 को 52,900 रुपये और iPhone 13 को 62,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
ये है iPad की शुरुआती कीमत
वहीं अगर बात iPad की करें तो iPad 9th Gen को आप 25,700 रुपये, iPad 10th Gen को 39,490 रुपये, iPad Air 5th Gen को 51,700 रुपये और iPad Pro को 73,000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
इतने में खरीदें MacBook
लैपटॉप कैटेगरी की बात करें तो M1 चिप वाले MacBook Air को आप 77,900 रुपये, M2 चिप वाले को 95,500 रुपये, M2 चिप वाले MacBook Pro को 1,04,300 रुपये, M1 प्रो चिप वाले MacBook Pro को 1,07,500, M1 Pro मैक्स चिप वाले MacBook Pro को 2,80,300 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
एपल वॉच पर भी पाएं बंपर डिस्काउंट
Apple Watch Ultra को आप 86,300 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं और इसपर आपको HDFC कार्ड से खरीदारी करने पर 4000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा Apple Watch Series 8 को 3000 रुपये के HDFC कार्ड डिस्काउट के साथ 42,900, Apple Watch SE (2nd Gen) को 2000 रुपये के HDFC कार्ड डिस्काउट के साथ 28,000 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं अगर बात ऑडियो कैटेगरी की करें तो आप AirPods Pro (2nd Gen) को 23,400 रुपये में खरीद सकते हैं.
इन सभी प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ कंपनी Apple Care+ पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है जिससे आप अपने सभी एपल डिवाइस को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
iPhone से लेकर स्मार्टवॉच तक, Apple के हर प्रोडक्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट!