डीएनए हिंदीः आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग कैश पेमेंट करने के बजाय PayTM, Google Pay जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो UPI ऐप्स के जरिए ट्रांजेक्शन करना काफी आसान होता है लेकिन परेशानी तब हो जाती है जब हमारा इंटरनेट काम नहीं करता है. ऐसे में कई बार हमारा पेमेंट भी फंस जाता है. अगर आप ने कभी ऐसी परेशानी का सामना किया है तो अब आपको इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप ऑफलाइन UPI पेमेंट भी कर सकते हैं. 

ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए करना होगा यह काम

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारतीय बैंकों के UPI सर्विस को प्रॉसेस करने के लिए '*99# service' की शुरुआत की है. यूजर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से *99# नंबर डायल कर के बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकते हैं. NPCI की  इस सर्विस के तहत आप अन्य सेवाओं के अलावा इसमें इंटरबैंक अकाउंट को खाते में धनराशि भेजना और प्राप्त करना, शेष राशि की पूछताछ करना, यूपीआई पिन सेट करना/बदलना आदि शामिल है. इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन के जरिए '*99#' USSD कोड का इस्तेमाल कर UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. 

ऐसे करें UPI ऑफलाइन पेमेंट

  • सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर के जरिए *99# पर कॉल करें. 
  • इसके बाद आपके बैंक से पेमेंट करने के लिए आपके पास एक मेन्यू आएगा 
  1. Send Money
  2. Request Money
  3. Check Balance
  4. My Profile
  5. Pending Request
  6. Transactions
  7. UPI Pin
  • पैसे भेजने के लिए आपको 1 टाइप कर रिप्लाई करना होगा.
  • इसके बाद आपको यह सिलेक्ट करना होगा कि किस अकाउंट से आप पैसे भेजना चाहते हैं जैसे मोबाइल नंबर, UPI ID, सेव्ड बेनिफिशियरी या अन्य. दिए गए ऑप्शन को चुन कर आप उसे दोबारा भेज दें.
  • यदि आपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने का चयन किया है, तो रिसीवर के यूपीआई अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड पर टैप करें.
  • इसके बाद जितने पैसे भेजना चाहते हैं उसे डालें और सेंड कर दें.
  • और फिर पेमेंट का रिमार्क डालें
  • ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए यूपीआई पिन डालें.
  • ऐसा करने के बाद आपका ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट पूरा हो जाएगा. 

अगर आप अपने ऑफलाइन यूपीआई सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल कर इसे बंद कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
UPI Payment without internet know step by step process
Short Title
अब बिना इंटरनेट के करें UPI Payment, नहीं सताएगा पेमेंट फंसने का डर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPI Payment
Caption

UPI Payment

Date updated
Date published
Home Title

अब बिना इंटरनेट के करें UPI Payment, नहीं सताएगा पेमेंट फंसने का डर