डीएनए हिंदीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की शुरुआत हो चुकी है. 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए यह सीतारमण का पांचवां बजट है. पिछले दो वर्ष की तरह इस बार भी केंद्रीय बजट 2023-24 को पेपरलेस फॉर्म में ही पेश किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस बजट के पल-पल की खबर चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आम आदमी के लिए इस बजट में क्या-क्या घोषणाएं की गईं तो इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप कहां और कैसे बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
Budget 2023 को यहां देख सकते हैं LIVE
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 11 बजे बजट पेश कर रही हैं जिसका सीधा प्रसारण संसद टीवी और दूरदर्शन पर किया जा रहा है. इसके साथ न्यूज चैनल्स भी बजट स्पीच को लाइव दिखा रहे हैं. इसके अलावा इसे संसद टीवी, दूरदर्शन और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. इन जगहों के अलावा बजट 2023 के भाषण को वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर भी लाइव देखा जा सकता है.
इन चैनल्स के अलावा बजट से जुड़ी हर जानकारी पाने और हर खबर को पढ़ने के लिए आप dnaindia.com/hindi की वेबसाइट पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इस ऐप पर भी पा सकते हैं बजट की हर जानकारी
अगर आप वित्त मंत्री के भाषण यानी बजट की कॉपी पाना चाहते हैं और उसे इत्मीनान से पढ़ना चाहते हैं तो सरकार के “Union Budget Mobile App" को डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर आपको एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट (आमतौर पर बजट के नाम से जाना जाता है), सभी ग्रांट्स और फाइनेंस बिल समेत 14 यूनियन बजट डॉक्यूमेंट्स मिल जाएंगे. यह ऐप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में मौजूद है और इसे आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप को आप यूनियन बजट वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Union Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की हुई शुरुआत, यहां देखें LIVE