डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक मैन्युफैक्चरर Ultraviolette ऑटोमोटिव ने आज यानी रविवार से 10,000 की टोकन राशि से एफ77 की बुकिंग शुरू कर दी है. इलेक्ट्रिक बाइक इस साल 24 नवंबर को लॉन्च होने वाली है. खास बात यह है कि अभी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. Ultraviolette F77 Electric Bike को सड़क पर बेहतर हैंडिलिंग के लिए हल्के वजन के फ्रेम का यूज किया गया है. कंपनी का दावा है कि ई-बाइक का मोटर माउंट पहले की तुलना में 30 फीसदी हल्का हो गया है और साथ ही बेहतर स्टेबिलिटी के लिए दो गुना सख्त हो गया है. ईवी कंपनी ने कहा कि ई-बाइक के लिए पहला एक्सपीरियंस जोन बैंगलोर में बनाया जाएगा, और फिर फेजवाइज तरीके से नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा.
307 किमी की रेंज
इलेक्ट्रिक बाइक फिक्स्ड लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि इसमें पहले से कहीं अधिक एनर्जी है. जिसकी वजह से अधिक पॉवर जेनरेट करती है और और रेंज में भी काफी सुधार होता है. मोटरबाइक एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज देती है. कंपनी का दावा है कि एल्युमीनियम केसिंग के अंदर यह बैटरी पैक किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सबसे बड़ा है. यह सुरक्षा और पैसिव एयर कूलिंग के पांच लेवल के साथ आया है.
Stock Market Holidays: क्या दिवाली 2022 पर एनएसई, बीएसई में बंद है कारोबार?
70,000 प्री-लॉन्च बुकिंग की उम्मीद
इलेक्ट्रिक बाइक का अपडेटेड बैटरी पैक एक पैकेज में एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी को मिलाकर आने का दावा किया है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस बाइक के ट्रांसमिशन को रिफाइन किया गया है. इसमें अपडेटेड स्विंगआर्म है, जो बेहतर राइडिंग कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है. कंपनी उम्मीद कर रही है कि बाइक 190 देशों से कम से कम 70,000 प्री-लॉन्च बुकिंग प्राप्त करेगी. मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट्स- एयरस्ट्राइक, लेजर और शैडो में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जैसा कि कंपनी ने पहले संकेत दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Ultraviolette F77 Electric Bike: मात्र 10 हजार रुपये में बुक करें यह धांसू बाइक, एक महीने बाद होगी लॉन्च