डीएनए हिंदी: चर्चित माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर (Twitter) पिछले दिनों काफी विवादों में रहा है जिसमें डेटा चोरी से लेकर कंपनी के बिकने की अनेकों खबरें भी थीं लेकिन कंपनी अपने कई नए फीचर्स (Twitter New Features) पर भी तेजी के साथ काम कर रही है. ऐसा ही एक फीचर मल्टीमीडिया ट्वीट से जुड़ा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ही ट्वीट में इमेज, वीडियो और GIFs पोस्ट कर सकेंगे. 

खबरों के मुताबिक फिलहाल Twitter पर इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और संभावनाएं हैं कि जल्द ही ये फीचर आम लोगों के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि अभी यूजर्स एक ट्वीट में केवल एक ही मल्टीमीडिया पोस्ट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप ट्वीट में फोटो लगा रहे हैं तो आप उस ट्वीट में GIFs या वीडियो फाइल ऐड नहीं कर सकते. ऐसे में कई बार एक ही चीज से संबंधित विभिन्न मल्टीमीडिया फाइल्स के लिए अनेकों ट्वीट्स तक करने पड़ते हैं.

ईवी सेक्टर में बूम के बाद भी 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा ओला, जानें बड़ी वजह

ऐसे में कंपनी मल्टीमीडिया की दिक्कतों के चलते परेशान रहने वाले यूजर्स को राहत देने वाली है. कंपनी ने टेस्टिंग की पुष्टि करते हुए कहा, "यह फीचर अभी कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. यूजर्स ट्वीट के साथ फोटो और वीडियो दोनों में टैग भी ऐड कर सकेंगे. इस फीचर को कब रोल आउट किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है."

अब Electric Car में चार्जिंग का टेंशन खत्म,  सौर ऊर्जा से चलेगी EV और 112 KM की होगी रेंज 

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हम सीमित समय के लिए कुछ चुनिंदा अकाउंट के साथ एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं जो लोगों एक ही ट्वीट में चार मीडिया एसेट जोड़ने की अनुमति देगा. ट्विटर ने कहा कि हम देख रहे हैं कि लोग ट्विटर पर अधिक विजुअल कंवर्सेशन कर रहे हैं और इस बातचीत को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए इमेज, GIFS और वीडियो का उपयोग कर रहे हैं.

WhatsApp पर आया था ये धमाकेदार मैसेज और गायब हुए 9.5 लाख, समझिए क्या है ये धोखाधड़ी का खेल 

इस टेस्टिंग के साथ कंपनी यह जानने की कोशिश कर रही है कि लोग ट्विटर पर 280 कैरेक्टर के साथ खुद को और अधिक क्रिएटिव दिखाने के लिए इन विभिन्न मीडिया फॉर्मेट को कैसे एक साथ जोड़ते हैं. ऐसे में कंपनी जल्द ही नए फीचर्स रोल आउट कर देगी जो कि यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Twitter New Features: Twitter is working on new features will be able to add multiple multimedia files
Short Title
नए फीचर्स पर काम कर रहा है ट्विटर, एक साथ जोड़ सकेंगे कई मल्टीमीडिया फाइल्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Twitter New Features: Twitter is working on new features will be able to add multiple multimedia files
Date updated
Date published
Home Title

नए फीचर पर काम कर रहा Twitter, एक ट्वीट में होंगी कई मल्टीमीडिया फाइल