डीएनए हिंदी: वैश्विक स्तर पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स के तौर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर ट्विटर (Twitter) ही है. इसे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया है लेकिन खास बात यह है कि वे अब पैसा बचाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. उनकी नौटंकियों का नुकसान अब ट्विटर के मुख्य दफ्तर (Twitter Head Office) में काम करने वाले कर्मचारियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक पैसे बचाने के चक्कर में दफ्तर की सही तरह से सफाई नहीं हो रही है. एलन मस्क इतने कंजूस हो रहे हैं कि दफ्तर के वॉशरूम में टॉयलेट पेपर तक नहीं रख रहे हैं जिसके चलते कर्मचारी खुद टॉयलेट पेपर लाने पर मजबूर हो गए हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ट्विटर के खर्चे को कम करने के लिए इस हद तक आ गए हैं कि उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में स्थित कंपनी के मुख्यालय में टॉयलेट पेपर को रखने की तक की सुविधा को खत्म कर दी है और सफाई तक नहीं हो रही है. इसके चलते कर्मचारियों को अपने घर से टॉयलेट पेपर लेकर ऑफिस आना पड़ रहा है. एलन मस्क काफी बड़े स्तर पर कॉस्ट कटिंग कर रहे हैं. इसके चलते वे कंपनी का काफी सामान भी बेचा गया है. 

कॉस्ट कटिंग कर रहे हैं Elon Musk

बता दें कि एलन मस्क ने इसी महीने ऑफिस से गार्ड और चपरासियों को भी हटा दिया है ताकि कंपनी का पैसा बचाया जा सके. चौकीदारों तब हटाया गया जब वे सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, इसके चलते मस्क ने उन सभी को ही निकाल कर कॉस्ट कटिंग कर ली. सूत्रों के मुताबिक गार्डों की अनुपस्थिति की वजह से ऑफिस की व्यवस्था बदहाल हो गई है. जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है और अस्थिरता का माहौल है. 

घर से ला रहे हैं टॉयलेट पेपर

जानकारी के मुताबिक कुछ कर्मचारी अपने लिए घर से टॉयलेट पेपर लेकर आ रहे क्योंकि वॉशरूम में पेपर ही नहीं रखा जा रहा है.मस्क ने ट्विटर के सभी कर्मचारियों को दो मंजिलों में शिफ्ट कर दिया है जबकि चार अन्य मंजिलों पर ऑफिस को बंद कर दिया है. यह भी सुनने में आ रहा है कि मस्क उन फ्लोर्स को किराए पर अन्य किसी कंपनियों को दे सकते हैं. 

डाटा सिक्योरिटी का भी बढ़ा है खतरा

कंपनी ने न्यूयॉर्क में अपनी एक इमारत में सफाईकर्मियों और कुछ सुरक्षा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इस मामले में कहा गया है कि मस्क कथित तौर पर गैर-श्रमिक खर्चों में 500 मिलियन की कटौती का प्रयास कर रहे हैं जिससे कंपनी के फालतू के खर्चे कम किए जा सके. खास बात यह है कि ट्विटर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और इसके चलते डाटा सिक्योरिटी के खतरे की भी संभावनाएं बनने लगी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
twitter head office toilet paper problem employees using their own elon musk doing cost cutting
Short Title
Twitter के हेड ऑफिस में आ रही बदबू, पैसे बचाने के चक्कर में टॉयलेट पेपर तक नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
twitter head office toilet paper problem employees using their own elon musk doing cost cutting
Date updated
Date published
Home Title

Twitter के हेड ऑफिस में आ रही बदबू, पैसे बचाने के चक्कर में टॉयलेट पेपर तक नहीं दे रहे एलन मस्क