डीएनए हिंदी: लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर जिस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था वह एडिट फीचर ही है. इसे जल्द लाने का ऐलान कंपनी ने हाल ही में किया था और अब इस एडिट बटन (Twitter Edit Feature) के फीचर की टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है. साथ ही इसको लेकर अब कंपनी द्वारा कुछ बड़ी बातें कही गई हैं. कंपनी के मुताबिक यह फीचर यूजर्स को 30 मिनट के भीतर अपने ट्वीट को एडिट करने की अनुमति देगा.
दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने शुरुआत में इस सुविधा को केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों के लिए रोल आउट करने का निर्णय लिया है. यह फीचर्स कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए लाइव हो गया है और वे इसे यूज भी कर पा रहे हैं जो कि इस फीचर का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है.
भारत में इतना महंगा क्यों मिलता है iPhone, समझिए कीमत का पूरा गणित
क्या है एडिट फीचर की खासियत
इस मामले में ट्विटर का कहना है कि टेस्टिंग से यह जानने में मदद मिलेगी कि यह कैसे काम करता है. यह ऑप्शन केवल एक ट्वीट पब्लिश होने के 30 मिनट तक यूजर्स को दिखाई देगा. साथ ही यूजर्स एक ट्वीट को 30 मिनट के भीतर केवल पांच बार ही एडिट कर सकेगा. इसके बाद यह विकल्प खत्म हो जाएगा.
Call Quality को बेहतरीन बनाने के लिए काम कर रहा Google, जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर
एडिटिंग का भी रहेगा रिकॉर्ड
ट्विटर ने कहा है कि ट्वीट एडिट करने से पहले ऑरिजिनल ट्वीट का सार्वजनिक रूप से रिकॉर्ड अभी भी उपलब्ध रहेगा. इस तरह लेबल में एडिट ट्वीट के पिछले वर्जन भी शामिल रहेंगे. जानकारी के मुताबिक एडिट ट्वीट एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देगा. इससे यूजर्स को यह जानने में मदद मिलेगी कि ऑरिजिनल ट्वीट को मॉडिफाई किया गया है.
Bank Account खाली कर रहे Play Store पर मौजूद ये दो Apps, तुरंत करें डिलीट वरना लगेगी बड़ी चपत
इस देश में रोलआउट हो गया है फीचर
वहीं रोलआउट को लेकर बड़ी खबर यह है कि यह फीचर न्यूजीलैंड में रोलआउट किया गया है. कंपनी के मुताबिक जल्द ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूएस में स्थित ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा और यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही यह फीचर भारत के भी ब्लू टिक वाले यूजर्स को मिल सकता है जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter ने इस देश में रोलआउट किया Edit Button का फीचर, जानिए कैसे करता है काम