डीएनए हिंदी: दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर और भारत सरकार के बीच छिड़ी 'वर्चस्व' की लड़ाई में एक बड़ा खुलासा हुआ है. ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व CEO जैक डॉर्सी (Twitter Co-founder Jack Dorsey) ने कई आरोप लगाते हुए भारत के लोकतांत्रिक देश होने पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. डॉर्सी ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में दावा किया है कि भारत सरकार ने ट्विटर प्लेटफार्म पर किसान आंदोलन को ब्लैक आउट करने के लिए उनकी कंपनी के ऊपर दबाव बनाया था. साथ ही इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बोल रहे बहुत सारे पत्रकारों के ट्वीट भी डाउन कराने की बहुत सारी रिक्वेस्ट मोदी सरकार की तरफ से आई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि ऐसा नहीं करने के चलते ही दबाव बनाने के लिए ट्विटर के ऑफिसों और उसके बहुत सारे कर्मचारियों के घरों पर जांच एजेंसियों से रेड कराने की धमकी दी गई.
विदेशी सरकारों के दबाव के सवाल पर दिया यह जवाब
ANI के मुताबिक, डॉर्सी ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल Breaking Points को एक इंटरव्यू दिया है. इस वीडियो इंटरव्यू में डॉर्सी से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्होंने बीते सालों के दौरान विदेशी सरकारों की तरफ से दबाव का सामना करना पड़ा था. इसी सवाल के जवाब में डॉर्सी ने भारत सरकार को लेकर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ट्विटर को भारत की तरफ से उन्हें कई रिक्वेस्ट मिली थीं. इस इंटरव्यू का वीडियो क्लिप Twitter पर भी ट्वीट किया गया है.
यह कहा डॉर्सी ने इंटरव्यू के दौरान
Jack Dorsey ने कहा, कई सरकारों की तरफ से अकाउंट ब्लॉक करने या ट्वीट डाउन करने की रिक्वेस्ट आती थीं. उन्होंने आगे कहा, भारत का ही उदाहरण लेते हैं, जहां से बहुत सारी रिक्वेस्ट सरकार की तरफ से आई थी. इसमें किसानों के आंदोलन से जुड़ी रिक्वेस्ट थीं. इसमें उन पत्रकारों के अकाउंट का भी जिक्र था, जो सरकार की आलोचना कर रहे थे. डॉर्सी ने कहा, जब भारत सरकार को लगा कि ट्विटर इन रिक्वेस्ट को नहीं मानेगा तो कहा गया कि ट्विटर को भारत जैसे बड़े कस्टमर मार्केट में बंद कर दिया जाएगा. भारत मौजूद ट्विटर कर्मचारियों के घरों पर रेड होंगी. इसके बाद डॉर्सी ने व्यंग्य के अंदाज में कहा, भारत एक लोकतांत्रिक देश है.
In a YouTube Show ‘Breaking Points with Krystal and Saagar’, Twitter’s former CEO Jack Dorsey alleged that, "India had many requests of us around the farmers' protest, around journalists who were critical of the Govt and manifested in ways such as we were shut down in India,… pic.twitter.com/8tgNMC5JCS
— ANI (@ANI) June 13, 2023
तुर्की से की भारत की तुलना
डॉर्सी ने भारत की तुलना तुर्की के साथ की. उन्होंने कहा, भारत की ही तरह तुर्की में भी ऐसी ही समस्या सामने आई थी. तुर्की सरकार ने ट्विटर को बंद करने की धमकी दी थी, क्योंकि वहां ट्विटर और सरकार के बीच अक्सर कानूनी लड़ाई चलती रहती थी, जिसमें ट्विटर को जीत मिल रही थी.
भारत सरकार का दावा, ट्विटर कर रहा था नियमों का उल्लंघन
डॉर्सी के आरोपों को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है और कहा है कि कानून का पालन करना सबके लिए जरूरी है. कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाती है. केंद्रीय IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जैक डोरसी के CEO रहने के दौरान Twitter ने लगातार भारतीय कानूनों की अनदेखी की और उनका उल्लंघन किया. साल 2020 से 2022 के बीच कई बार नियम तोडे़ गए थे. इसके चलते Twitter के खिलाफ कार्रवाई हो रही थी.
भारत में ट्विटर पर कई कोर्ट केस, छोड़ना पड़ा था डॉर्सी को CEO पद
भारत में किसान आंदोलन 2020-21 के दौरान चला था. हजारों किसान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों से आकर दिल्ली की सीमाओं को बंद करके महीनों तक धरने पर बैठे रहे थे. इस दौरान ही ट्विटर के साथ भारत सरकार का विवाद भी सामने आया था. ट्विटर के इंडिया हेड की गिरफ्तारी तक के आदेश हो गए थे. ट्विटर के साथ कई कानूनी केस भी चले थे. इसी दौरान जैक डॉर्सी को ट्विटर के CEO का पद भी छोड़ना पड़ा था. हालांकि उनके पद छोड़ने के पीछे कई अन्य कारण थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter के पुराने CEO का दावा, 'किसानों और पत्रकारों की आवाज दबाने का था दबाव', मोदी सरकार ने दिया जवाब