डीएनए हिंदी: क्या आप ट्विटर (Twitter) का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो आपने ट्विटर में ट्वीट (Tweet Character Limit) की कैरेक्टर लिमिट की परेशानी का ही सामना किया होगा. यूजर्स कई बार यह मांग कर चुके हैं कि कंपनी कैरेक्टर लिमिट बढ़ाए. यूजर्स की यह परेशानी अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भी समझ चुके हैं. मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से वह इसके फीचर्स से लेकर इसकी पॉलिसी (Twitter New Policy) में अनेक बदलाव कर चुके हैं. एलन मस्क ने अब यह ऐलान कर दिया है ट्विटर पर अब 280 कैरेक्टर की लिमिट नहीं होगी. अब यूजर्स लंबे आर्टिकल्स भी ट्वीट कर सकेंगे, जो कि यूजर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
दरअसल, हाल ही में ट्विटर यूजर (Twitter Users) ने हाल ही में एलन मस्क से पूछा था कि अफवाह चल रही है कि ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 4,000 होने वाली है, क्या यह सच है? यूजर्स के इस सवाल पर एलन मस्क ने बड़ा जवाब देते हुए कहा है कि हां अब ऐसा होने वाला है. गौरतलब है कि पहले ट्विटर पर ट्वीट करने की कैरेक्टर लिमिट मात्र 140 कैरेक्टर की थी जिसे 2017 में बढ़ाकर 280 किया गया था लेकिन अब एलन मस्क यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी 4,000 कैरेक्टर लिमिट के जरिए देने वाले हैं.
आ गया थ्री इन वन हेडफोन, धांसू म्यूजिक सुनाने के साथ देगा साफ हवा, इसका खर्चा तो...
Twitter Blue Subscription फीचर
बता दें कि एलन मस्क पहले ही एक ऐलान कर चुके हैं कि अब ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को 8 डॉलर प्रतिमाह देने होंगे. हालांकि जब इस नए प्रोग्राम को शुरू किया गया तो ट्विटर के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आई कि कई ऐसे डुप्लीकेट अकाउंट (Twitter Duplicate Account) भी ब्लू टिक पा गए जो कि मशहूर लोगों के पैरोडी अकाउंट थे. फिलहाल यह सर्विस अभी रोक दी गई है लेकिन संभावनाएं है कि यह जल्द ही फिर से चालू होगी.
Air India को बचाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाएगा टाटा, खरीदे जाएंगे 500 प्लेन
Twitter Blue की कीमत में होंगे कई ऑप्शंस
इसके अलावा एक बड़ी बात यह भी है कि एलन मस्क सब्सक्रिप्शन के मुद्दे पर भी तीन किस्म के प्लान ला सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि आईफोन यूजर्स को ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह भी देने पड़ सकते हैं. इसके अलावा जो यूजर्स वेब से अकाउंट यूज करेंगे उन्हें 8 की बजाए 7 डॉलर में ही ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा, Android को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा है कि एलन मस्क बहुत जल्द कुछ बड़े बदलावों के साथ आ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब 280 नहीं 4,000 कैरेक्टर में करिए Tweet, एलन मस्क ने कर दिया बड़ा ऐलान