इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का इस्तेमाल न सिर्फ बात करने के लिए बल्कि फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए भी किया जाता है. लेकिन कई बार जब हम वॉट्सऐप पर फोटो-वीडियो शेयर करते हैं तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है. लेकिन आज हम आपको वॉट्सऐप की एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से बेस्ट क्वालिटी के फोटो और वीडियो को भेज सकते हैं और उसकी क्वालिटी भी खराब नहीं होगी.
WhatsApp पर HD फोटो और वीडियो भेजने के लिए हम में से ज्यादातर लोग Document का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसमें आपको अपने वॉट्सऐप सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे और आप बेस्ट क्वालिटी के फोटो और वीडियोज को शेयर कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं क्या है वो सेटिंग...
बेस्ट फोटो के लिए चेंज करें ये WhatsApp सेटिंग्स
- सबसे पहले अपने Android या iOS डिवाइस में WhatsApp को ओपन करें और Settings में जाएं.
- इसके बाद Setting ऑप्शन में Storage and Data ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको Media upload quality का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- Media upload quality पर क्लिक करने पर आपको Auto (Recommended), Best Quality, Data Saver के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.
- बेहतरीन क्वालिटी के फोटो को भेजने के लिए आपको Best Quality के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- वहीं अगर आप फोटो भेजते समय अपना डेटा बचाना चाहते हैं तो Data Saver पर क्लिक कर सकते हैं.
WhatsApp पर फोटो भेजने का ये है तरीका
अगर आप वॉट्सऐप से फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी चैट को ओपन करें और फिर अटैचमेंट पर क्लिक करें. यहां आपको डॉक्यूमेंट से लेकर लोकेशन भेजने तक का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको फोटो और वीडियो पर क्लिक करना होगा और फिर आपकी लाइब्रेरी खुल जाएगी जहां से फोटो को सिलेक्ट कर आप अपने दोस्त को भेज सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WhatsApp पर भेजते हैं फोटो-वीडियो तो जरूर चेंज कर लें ये सेटिंग