एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी टेलिकॉम कंपनियों ने 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे 5G स्मार्टफोन के बताने जा रहे हैं जो बेस्ट है. इन स्मार्टफोन्स में आपको बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन, प्रोसेसर, बैटरी और बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी मिलेगी.
इस स्मार्टफोन्स के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है और इसमें आपको Realme, Poco, OnePlus, Vivo और Redmi के स्मार्टफोन्स मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो 5G स्मार्टफोन्स जिसे आप 20 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं...
पोको M4 5G (Poco M4 5G)
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है और इसमें आपको 6.58 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलेगा. फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलेगी. यह फोन 4GB RAM +64GB और 6GB RAM+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 6GB रैम वाले वेरिएटं की कीमत 12,999 रुपये है.
रियलमी 10 प्रो 5G (Realme 10 Pro 5G)
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है. इसमें 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज मिलेगा. इसके साथ ही इसमें आपको 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 108MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी और इसके साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है.
वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G (OnePlus Nord CE 2 Lite 5G)
इस स्मार्टफोन में आपको 5.59 इंच का HD+ डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसको पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी, 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. फोन के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 19,949 रुपये है.
वीवो वाई35 (Vivo Y35)
यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है और इसमें 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसके स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.58 इंच की स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से पावर्ड है और इसकी कीमत 18,499 रुपये है.
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस (Redmi Note 11 Pro Plus)
इस स्मार्टफोन में 108MP का वाइड कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसके साथ इसमें 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 695 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. Redmi Note 11 Pro Plus के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,985 रुपये है.
आपको बता दें कि इन सभी 5G स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट, एमेजन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके साथ इस पर आप डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2022 के बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स जो फीचर्स से लेकर कैमरे तक सबमें हैं नम्बर वन