डीएनए हिंदी: डाटा चोरी (Data Leak & Securities) को लेकर भारत सरकार ने कई चाइनीज मोबाइल ऐप्लिकेशंस (Chinese Mobile Apps) को बैन किया था. इसमें ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) भी शामिल था. वहीं बाद में इसका नाम बदलकर फिर से BGMI नाम से लॉन्च किया गया लेकिन BGMI को हाल में ही भारत में फिर बैन किया गया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से रिमूव कर दिया गया. इसके अलावा TikTok को पहले ही बैन किया गया था. वहीं अब इन दोनों को लेकर एक बड़ी खबर है.  

दरअसल, PUBG Mobile भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर मोबाइल गेम्स में से एक था और इस लिस्ट में TikTok भी शामिल था. साल 2020 में बैन होने वाले ऐप्स की लिस्ट में TikTok का भी नाम था लेकिन अब इन दोनों की वापसी की खबरें हैं और इनके सीईओ ने वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Twitter ने भी माना कि चोरी हुआ यूजर्स का डाटा, सुरक्षा को लेकर कंपनी ने दिया बड़ा बयान

क्या TikTok की होगी वापसी

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले TikTok की पैरेंट कंपनी Byetdance भारत में वापसी के लिए मुंबई की एक कंपनी से बातचीत कर रही है. इस कंपनी का नाम Skyesports है. इस भारतीय कंपनी के सीईओ शिव नंदी ने टिकटॉक की भारत में वापसी की पुष्टि की और बताया कि TikTok भारत में वापसी की तैयारी में है. 

Online Gaming से होगी बंपर कमाई, Reliance Jio लाया है नया प्लेटफॉर्म

BGMI की भी होगी वापसी

यह माना जा रहा है कि यदि देश में टिकटॉक की वापसी होती है तो फिर यह निश्चित है कि एक बार फिर BGMI भी वापसी कर सकता है. नंदी ने यह बयान अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी है. BGMI Ban पर नंदी ने बताया कि यह फैसला अचानक से नहीं लिया गया है. सरकार बैन पर पिछले 5 महीने से विचार कर रही थी. 

BGMI को लेकर हुई कार्रवाई को पर शिव नंदी ने कहा, "यह अचानक की गई कार्रवाई नहीं है. पिछले 5 महीने से ये सब प्रक्रिया में था बल्कि प्ले स्टोर से हटाए जाने से एक हफ्ते पहले Krafton HQ को सरकार ने नोटिस भेजा था. गेम को स्टोर से हटाए जाने से दो दिन पहले हमें एक हिंट मिला था."

"कामचोरी छोड़ो वरना रिटायर होकर घर बैठो" BSNL कर्मचारियों को केंद्रीय मंत्री ने दी चेतावनी

गेमर्स के लिए खुशखबरी!

Skyesports के CEO की मानें तो BGMI भी जल्द ही भारत में वापसी करेगा. नंदी का कहना है कि BGMI बैन नहीं हुआ है बल्कि एक अंतरिम आदेश है. हालांकि अभी तक इस मामले में Krafton ने कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में जो लोग इस गेम के गायब होने के बाद वापसी का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए नंदी द्वारा यह दी गई खबर काम की हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
TikTok and BGMI return India? company's CEO gave BIG statement
Short Title
क्या भारत में टिक टॉक और BGMI की होगी वापसी? कंपनी के CEO ने दिया बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Will TikTok and BGMI return India? company's CEO gave BIG statement
Date updated
Date published
Home Title

BGMI यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी! कंपनी के CEO ने कही ये बात